हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच बच्चों की मौत हो गई है। जबकि कई बच्चे घायल हैं। आज सुबह एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा कनीना कस्बे के पास कनीना दादरी सड़क मार्ग पर हुआ। प्रशासन की तरफ से अभी तक पांच बच्चों के मरने की पुष्टि की गई है। जबकि दर्जनों बच्चों के घायल होने की सूचना है।
कई घरों में पसरा मातम
हादसे में घायल बच्चों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों के घरों में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी। हादसे में कई बच्चों को गंभीर चोटें भी आई हैं।