पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि वह पिछले छह महीने से अपनी बहन के साथ सफीदों नगर में रहती है, लगभग तीन माह पहले रात को झुग्गी में बिहार के चंपानगर के निवासी उसके जीजा ने उससे दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई।
जींद। हरियाणा के जींद जिले में एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग साली से कथित तौर पर बलात्कार किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई और फिर गर्भपात के कारण उसकी हालत खराब हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और गर्भपात समेत विभिन्न आरोपों में भारतीय दंड संहिता की धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि वह पिछले छह महीने से अपनी बहन के साथ सफीदों नगर में रहती है, लगभग तीन माह पहले रात को झुग्गी में बिहार के चंपानगर के निवासी उसके जीजा ने उससे दुष्कर्म किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई।
शिकायत में कहा गया है कि नाबालिग ने अपनी बहन को इस बारे में बताया और 13 मार्च को पेट दर्द होने पर उसे दवाई दी गई, जिसके बाद उसे खून आना शुरू हो गया और हालात खराब होने पर उसे सफीदों में नगर अस्पताल ले जाया गया। शिकायत में कहा गया है कि पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके जीजा ने घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़