उद्योग/व्यापार

स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंची तो संजय सिंह ने दो बार किया फोन, स्वाति ने बताए कई राज…

स्वाति मालीवाल पुलिस स्टेशन पहुंची तो संजय सिंह ने दो बार किया फोन, स्वाति ने बताए कई राज…

स्वाति मालीवाल पर हमले के आरोपी बिभव कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के सीएम आवास पर हुई मारपीट की घटना को लेकर स्वाति मालीवाल ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बिभव कुमार के साथ मारपीट के घटना के बाद क्या हुआ, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी है। एक निजी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में स्वाति मालीवाल ने खुलासा किया कि वह सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गई थी।

इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कर सकी। इसकी वजह ये रही है कि पुलिस स्टेशन पहुंचने पर कई लोगों के फोन आने लगे। जिससे मैं काफी डर गई थी। मालीवाल ने बताया कि पुलिस स्टेशन में जब थी, तब आप के दिग्गज नेता संजय सिंह का फोन आया था। साथ ही स्वाति मालीवाल ने ये भी बताया कि घटना के दो दिन बाद तक संजय सिंह घर आए थे।

फोन पर संजय सिंह ने क्या कहा?

स्वाति मालीवाल ने बताया कि कई लोगों के फोन आने पर मैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहती थी। स्वाति ने बताया कि संजय सिंह का भी फोन आया था। सिंह ने कहा कि हम एक बार बैठते हैं, बात करते हैं। हम कुछ करेंगे। उन्होंने बताया कि बिभव कुमार के पीटे जाने के बाद मुझे बहुत दर्द हो रहा था। संजय सिंह मुझसे मिले। मेरे घर आए, मेरी हालत देखी। इसके बाद संजय सिंह अरविंद केजरीवाल के घर गए और वहां बिभव कुमार से भी मुलाकात की। अगले दिन फिर से संजय सिंह मेरे घर आए, मैंने पूरी हालत बताई। मालीवाल ने आगे बताया कि वो पुलिस स्टेशन में बिना शिकायत किए इसलिए चली गईं थी,क्योंकि मीडिया कॉल्स से मैं घबरा गई थी। संजय भाई ने मारी स्थिति को समझी और मेरे लिए उन्होंने आवाज बी उठाई।

संजय सिंह ने स्वीकार किया स्वाती मालीवाल के साथ बदसलूकी हुई

14 मई को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति मालीवाल की घटना का जिक्र किया। इस घटना की निंदा की। आम आदमी पार्टी ने स्वीकार किया कि अरविंद केजरीवाल के पीए ने उनके साथ “दुर्व्यवहार” किया। संजय सिंह ने फिर से स्वाति मालीवाल से मुलाकात की।

‘बिभव ने मुझे 7-8 थप्पड़ पूरी जोर से मारे’, स्वाति मालीवाल ने पहली बार बताया आखिर केजरीवाल के घर क्या हुआ था

Source link

Most Popular

To Top