अमेठी: बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने नामांकन से एक दिन पहले बड़ा दांव खेला है। खबर मिली है कि वह रविवार को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगी। इस दौरान वह पूजा भी करेंगी। स्मृति ईरानी 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।
26 अप्रैल को जनता को किया था मतदान के लिए प्रेरित
स्मृति ने 26 अप्रैल को जनता को मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। मैं देशवासियों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने हेतु आग्रह करती हूं। विशेष रूप से नारीशक्ति और युवाशक्ति से अनुरोध है कि भारत को विकास के पथ पर निरंतर बढ़ाने के लिए वोट अवश्य करें।
जनसंपर्क में तेजी
स्मृति ईरानी लगातार जनसंपर्क में लगी हुई हैं। हालही में उन्होंने एक्स हैंडल पर जनसंपर्क की तस्वीरें साझा की थीं। उन्होंने कहा था, ‘अमेठी लोकसभा के अंतर्गत मुसाफिरखाना ब्लॉक में ग्राम सूरपुर काशीपुर, अढ़नपुर, गाजनपुर तथा रामलीला मैदान में आज परिवारजनों के साथ अमेठी में हुए विकास कार्यों के संबंध में संवाद किया एवं विकास की गति को निरंतर रखने के लिए कमल खिलाने हेतु निवेदन किया। अमेठी में समाज के सभी वर्गों का विश्वास आज प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है।’ (रिपोर्ट- आलोक)