सोमालिया के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव के विशेष दूत जेम्स स्वैन ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि लीडो बीच सोमालिया के लोगों में ख़ासा लोकप्रिय है.
यहाँ लोग अपने परिवारों और दोस्तों के साथ प्राकृतिक सुन्दरता देखने और मनोरंजन के लिए आते हैं.
उन्होंने कहा, “इस स्थान को निशाना बनाना, एक घिनौना कृत्य है जिसकी घोर निन्दा की जानी चाहिए.”
मीडिया ख़बरों के अनुसार इस हमले में कम से कम 32 लोग मारे गए हैं और 63 अन्य घायल हुए हैं, जिनमें से अनेक की हालत गम्भीर बताई गई है.
मीडिया ख़बरों के अनुसार अल शबाब आतंकवादी गुट ने कथित रूप में इस हमले की ज़िम्मेदारी है जो शुक्रवार रात को, आत्मघाती बम विस्फोट के ज़रिए हुआ.
हमले के बाद चरमपंथियों और सुरक्षा बलों के दरम्यान गोलीबारी भी हुई.
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत जेम्स स्वैन ने कहा कि सभी शान्तिप्रिय सोमाली इस दुखद हानि पर शोक सन्तप्त हैं.
“ऐसे में हम देश में, शान्ति, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के प्रयासों में, सोमालिया की संघीय सरकार के लिए संयुक्त राष्ट्र का समर्थन व एकजुटता की पुष्टि करते हैं.“
शुक्रवार रात को हुआ यह हमला, देश में अक्टूबर 2022 में राजधानी मोगादीशू में हुए बम हमलों के बाद सबसे घातक हमला था.
वर्ष 2022 के उन हमलों में 120 से अधिक लोगों की मौत हुई थी और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे.