विश्व

सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार विजेता मेजर राधिका सेन के शान्तिरक्षा कार्यों की झलक

सैन्य लैंगिक पैरोकार पुरस्कार विजेता मेजर राधिका सेन के शान्तिरक्षा कार्यों की झलक

भारत की मेजर राधिका सेन ने, मार्च 2023 से अप्रैल 2024 तक काँगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC) के पूर्वी इलाक़े में भारतीय बटालियन में यूएन मिशन (MONUSCO) के सम्पर्क व संवाद दल की कमांडर के रूप में सेवाएँ प्रदान कीं. इस अवधि में, उन्होंने लैंगिक समानता, महिला शिक्षा, रोज़गार, स्वास्थ्य, यौन हिंसा समेत अनेक अहम क्षेत्रों में जागरूकता के लिए प्रयास किए और कुछ ऐसे समाधान पेश किए जिनसे ज़मीनी बदलाव लाने में मदद मिली. वर्ष 2023 के लिए सैन्य ‘लैंगिक पैरोकार’ पुरस्कार से सम्मानित भारतीय शान्तिरक्षक मेजर राधिका सेन का कहना है कि शान्ति प्रक्रिया में महिलाएँ एक अहम भूमिका निभाती हैं, और पीड़ित व सदमा झेल रही महिलाओं की ज़रूरतों और मुश्किलों को बेहतर ढंग से समझ सकती हैं. यूएन शान्तिरक्षा के दौरान मेजर राधिका सेन के कार्यों की एक संक्षिप्त झलक…

Source link

Most Popular

To Top