उद्योग/व्यापार

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.10 लाख करोड़ बढ़ा, किसे सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.10 लाख करोड़ बढ़ा, किसे सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalisation or m-cap) में पिछले सप्ताह 1,10,106.83 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। सबसे अधिक फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) रही। पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 716.16 अंक या 0.97 प्रतिशत के लाभ में रहा। बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज, ICICI Bank, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), ITC, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL), SBI, भारती एयरटेल, HDFC Bank के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस के मार्केट कैप में सामूहिक रूप से 38,477.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई।

गुजरे सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 43,976.96 करोड़ रुपये बढ़कर 20,20,470.88 करोड़ रुपये हो गया। ICICI Bank का मार्केट कैप 27,012.47 करोड़ रुपये बढ़कर 7,44,808.72 करोड़ रुपये, LIC का 17,235.62 करोड़ रुपये बढ़कर 6,74,655.88 करोड़ रुपये, ITC का 8,548.19 करोड़ रुपये बढ़कर 5,13,640.37 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 4,534.71 करोड़ रुपये बढ़कर 5,62,574.38 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 4,149.94 करोड़ रुपये बढ़कर 6,77,735.03 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 3,855.73 करोड़ रुपये बढ़कर 6,34,196.63 करोड़ रुपये और HDFC Bank का 793.21 रुपये के उछाल के साथ 10,79,286.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बाकी 2 कंपनियों को कितना झटका

इस रुख के उलट TCS (Tata Consultancy Services) का मार्केट कैप 27,949.73 करोड़ रुपये घटकर 14,66,030.97 करोड़ रुपये पर आ गया। इंफोसिस का मार्केट कैप 10,527.76 करोड़ रुपये घटकर 6,96,045.32 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस, SBI, LIC, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

Source link

Most Popular

To Top