उद्योग/व्यापार

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹57408 करोड़ घटा, इन दो को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 6 का m-cap ₹57408 करोड़ घटा, इन दो को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 57,408.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC Bank को हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 214.11 अंक या 0.29 प्रतिशत के नुकसान में रहा। 1 जनवरी को सेंसेक्स 72,561.91 अंक के अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था। समीक्षाधीन सप्ताह में TCS का मार्केट कैप 20,929.77 करोड़ रुपये घटकर 13,67,661.93 करोड़ रुपये रह गया। वहीं HDFC Bank का मार्केट कैप 20,536.48 करोड़ रुपये घटकर 12,77,435.56 करोड़ रुपये रह गया।

इसी तरह हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का मार्केट कैप 10,114.99 करोड़ रुपये गिरकर 6,15,663.40 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 4,129.69 करोड़ रुपये घटकर 6,36,222.11 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 1,608.05 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 6,97,357.42 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 89.24 करोड़ रुपये गिरकर 5,72,826.22 करोड़ रुपये रह गया।

बाकी 4 कंपनियों को कितना फायदा

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 14,816.85 करोड़ रुपये बढ़कर 17,63,644.77 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ITC का मार्केट कैप 14,409.32 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 5,91,219.09 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 8,200.55 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,846.09 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का 7,020.75 करोड़ रुपये बढ़कर 5,34,082.81 करोड़ रुपये रहा।

Dalal Street Week Ahead: इस हफ्ते कैसा रहेगा शेयर बाजार का मिजाज, इन 10 फैक्टर्स से होगा तय

टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में कौन टॉप पर

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS (Tata Consultancy Services), HDFC Bank, ICICI Bank, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और LIC का स्थान रहा।

Source link

Most Popular

To Top
What would make this website better?

0 / 400