समर्थन जारी रखें
इस धनराशि का प्रयोग नक़दी की उपलब्धता बनाए रखने और खाद्य सहायता को भी जारी रखने के साथ-साथ, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, और तकनीकी व व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा.
UNRWA के कार्यक्रमों और साझेदारियों के लिए उप महाआयुक्त नताली बूकली ने, बेरूत में यह अपील जारी करते हुए कहा, “हमें 13 वर्षों से जारी सीरिया संकट से प्रभावित फ़लस्तीनी शरणार्थियों की सहायता जारी रखनी होगी.”
उन्होंने कहा, “निसन्देह, ग़ाज़ा में जारी भीषण हालात, हम सभी का अधिक ध्यान खींच रहे हैं, मगर दीगर प्रभावित क्षेत्रों में मानवीय ज़रूरतों को नज़रअन्दाज़ नहीं किया जा सकता है.”
टकराव के असर को कम करना
UNRWA, सीरिया में फ़लस्तीनी शरणार्थियों पर, टकराव के भीषण प्रभावों को कम करने के लिए, लम्बे समय से मानवीय सहायता अभियान चलाती रही है.
एजेंसी साथ ही, सीरिया में युद्ध के कारण लेबनान और जॉर्डन पहुँचे लाखों फ़लस्तीनी शरणार्थियों की बदतर होती सामाजिक-आर्थिक परिस्थितियों का सामना करने का अभियान भी लम्बे समय से चलाती रही है.
इस एजेंसी ने इन देशों में फ़लस्तीनी शरणार्थियों के साथ-साथ ग़ाज़ा और पश्चिमी तट में भी, 75 वर्षों से राहत और सहायता कार्यक्रम चलाती रही है, जो मुख्य रूप से दान और परोपकारी संकल्पों पर आधारित हैं. एजेंसी का वार्षिक बजट लगग 80 करोड़ डॉलर है.
ज़रूरतों में बढ़ोत्तरी के बावजूद, सीरिया, लेबनान और जॉर्डन के लिए आपात अपील के जवाब में मिलने वाली रक़म में, हाल के वर्षो में कमी हुई है और वर्ष 2023 में यह कमी 27 प्रतिशत तक रही.
…जारी…