खेल

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने रखा कदम, इंग्लैंड ने सीरीज किया बराबर, यहां देखें खेल की 10 बड़ी खबरें | Sports Top 10 news Team India stepped into South Africa England leveled the series

साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने रखा कदम, इंग्लैंड ने सीरीज किया बराबर, यहां देखें खेल की 10 बड़ी खबरें | Sports Top 10 news Team India stepped into South Africa England leveled the series

Sports Top 10 news- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
Sports Top 10 news

Sports Top 10 News: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा इंग्लैंड और वेस्टइंडीज मेंस क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच को इंग्लैंड ने बड़ी आसानी से जीत लिया। खेल जगत में और भी कई बड़ी और छोटी घटनाएं हुई है। ऐसे में आइए इनपर एक साथ नजर डालें।

खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

साउथ अफ्रीका पहुंची टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। जहां 10 दिसंबर को टी20 सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इंग्लैंड ने जीता दूसरा वनडे

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम ने दमदार वापसी करते हुए 6 दिसंबर (बुधवार) को एंटीगुआ में रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज को दूसरा मैच हरा दिया। इस मैच को उन्होंने 6 विकेट से जीता। यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है।

NZ vs BAN वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले घरेलू वनडे सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ी नजर आएंगे। आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम 17 दिसंबर से न्यूजीलैंड का दौरा करेगी।


टॉम लैथम (कप्तान), आदि अशोक* (गेम 2 और 3), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने , हेनरी निकोल्स , विल ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी (केवल पहले वनडे के लिए), विल यंग

अलग-अलग शहरों में खेले जा सकते हैं WPL के मैच

आईपीएल की तरह बीसीसीआई आगामी डब्ल्यूपीएल 2024 के मैच भी विभिन्न शहरों में आयोजित कर सकता है। मुंबई और बेंगलुरु भी डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन की मेजबानी के लिए दौड़ में सबसे आगे हैं। लेकिन इस मुद्दे को लेकर अंतिम फैसला 9 दिसंबर को लिया जाएगा।

INDW vs ENGW मैच में टीम इंडिया की हार

भारतीय महिला टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 38 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीतने के लिए 198 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 159 रन ही बना सकी। 

ICC रैंकिंग में रवि बिश्नोई पहले स्थान पर पहुंचे

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई टी20 में नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़ते हुए ये मुकाम हासिल किया है। आईसीसी द्वारा जारी नई टी20 रैंकिंग में बिश्नोई के 699 रेटिंग अंक हैं। वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद राशिद खान के 692 रेटिंग अंक हैं। 

गायकवाड़ और जायसवाल को भी रैंकिंग में फायदा

यशस्वी जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग की थी। उन्होंने 5 मैचों में 138 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है। उन्होंने अपनी विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। अब नई आईसीसी रैंकिंग में उन्होंने 16 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ 7वें नंबर पर हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों में 223 रन बनाए थे। उन्होंने सीरीज में एक आतिशी शतक भी जड़ा था।

दूसरे में टेस्ट में अनोखे अंदाज में आउट हुए मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश टीम की पहली पारी के 41वें ओवर के दौरान न्यूजीलैंड टीम से काइल जेमिसन गेंदबाजी कर रहे थे। इस दौरान मुशफिकुर ने गेंद पर शॉट लगाने के बाद उसे खुद ही रोकने का प्रयास किया और गेंद को अपने दाएं हाथ से स्टंप से दूर करने का प्रयास करने के ठीक बाद न्यूजीलैंड टीम के प्लेयर्स ने उनके खिलाफ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड को लेकर आउट की अपील कर कर दी। इसके बाद मैदानी अंपायरों ने तीसरे अंपायर से इस पर उनकी राय मांगी और फिर मुशफिकुर को साफतौर पर नियम तोड़ने की वजह से आउट होकर पवेलियन वापस लौटना पड़ा।

भारत में पहली बार खेला जाएगा Volleyball Club World Championships

वॉलीबॉल क्लब विश्व चैंपियनशिप का 17वां संस्करण पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है। इसमें दुनिया के टॉप खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप बेंगलुरु में होगी। यह टूर्नामेंट चार दिनों तक 6 टीमों के बीच खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को होगा। वॉलीबॉल क्लब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की एक क्लब टीम भी हिस्सा लेगी। 

PSL में शेन वॉटसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन को पाकिस्तान सुपर लीग के आने वाले सीजन के लिए क्वेटा ग्लेडियेटर्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाइजी ने बुधवार को इसकी घोषणा की। वह विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान की जगह लेंगे, जिन्होंने 8 साल तक यह जिम्मेदारी संभाली है। उनको टीम में निदेशक की भूमिका दी गई है। 

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top