Indian Women Team vs South Africa Women Team: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस साल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश की धरती पर खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय महिला टीम जून में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी। साउथ अफ्रीका महिला टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे, एक टेस्ट और तीन टी20 मैच खेलेगी। अफ्रीकी टीम भारत का दौरा करेगी। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है।
हरमनप्रीत कौर को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का कप्तान हरमनप्रीत कौर को बनाया गया है। स्मृति मंधाना को उपकप्तानी की कमान मिली है। वहीं प्रिया पुनिया और स्पिनर साइका इशाक को भी भारतीय महिला टीम में जगह मिली है। दूसरी तरफ जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर का चयन फिटनेस पर निर्भर है। करीब एक दशक के बाद भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगी।
16 जून को खेला जाएगा पहला वनडे मैच
टेस्ट, वनडे और टी20 में ऋचा घोष और उमा छेत्री को विकेटकीपर के तौर पर चांस मिला है। टीम में युवा और अनुभवी प्लेयर्स को मौका मिला है। दोनों टीमों के बीच सीरीज 16 जून से नौ जुलाई के बीच खेली जाएगी। पहले वनडे सीरीज 16 जून से 23 तक चलेगी। इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच 28 जून को होगा। फिर टी0 सीरीज पांच जुलाई से शुरू होगी।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम:
वनडे टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, राधा यादव, आशा सोभना, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, पूजा वस्त्राकर , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, प्रिया पुनिया।
भारतीय टेस्ट टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, शुभा सतीश, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, साइका इशाक, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, मेघना सिंह, प्रिया पुनिया
भारतीय टी20 टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स , सजना सजीवन, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, अमनजोत कौर, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकार , रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी
स्टैंडबाई- साइका इशाक
भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच सीरीज का शेड्यूल:
वनडे सीरीज
16 जून : पहला वनडे, बेंगलुरू
19 जून : दूसरा वनडे, बेंगलुरू
23 जून : तीसरा वनडे, बेंगलुरू
एक टेस्ट मैच
28 जून से एक जुलाई : टेस्ट मैच, चेन्नई
T20 सीरीज
पांच जुलाई : पहला टी20 , चेन्नई
सात जुलाई : दूसरा टी20 , चेन्नई
नौ जुलाई : तीसरा टी20, चेन्नई
यह भी पढ़ें
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले किया बड़ा कारनामा, कोहली के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे खिलाड़ी
T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले विराट कोहली का बड़ा बयान, कहा – उम्मीदें तो आपसे हमेशा रहेंगी, हमें…