उद्योग/व्यापार

सरकार ने क्रूड पर विंडफॉल टैक्स घटाकर 5200 रुपये प्रति टन किया, 1 जून से लागू

सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। इसे प्रति मीट्रिक टन 5,700 रुपये से घटाकर 5,200 रुपये कर दिया गया है। यह बदलाव 1 जून से लागू हो गया है। सरकार ने इस बारे में 31 मई को नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार हर दो हफ्ते पर विंडफॉल टैक्स को एडजस्ट करती है। डीजल और एविएशन फ्यूल टर्बाइन के विंडफॉल टैक्स में बदलाव नहीं किया है। यह जीरो पर बना हुआ है।

16 मई को भी विंडफॉल टैक्स में कमी

इसस पहले सरकार ने 16 मई को पेट्रोलियम क्रूड (Petroleum Crude) पर विंडफॉल टैक्स (Windfall Tax) घटाया था। इसे 8,400 प्रति मीट्रिक टन से घटाकर 5,700 रुपये कर दिया था। इससे पहले इसे 9,600 रुपये से घटाकर 8,400 रुपये प्रति मीट्रिक टन किया गया था।

विंडफॉल टैक्स का मकसद

सरकार ने जुलाई 2022 में क्रूड ऑयल प्रोडक्शन और गैसोलीन, डीजल और एविएशन फ्यूल पर विंडफॉल टैक्स लगाना शुरू किया था। इसका मकसद प्राइवेट रिफाइनिंग कंपनियों को मैनेज करना था, जो इंडियन मार्केट में अपने प्रोड्क्टस बेचने की जगह उन्हें एक्सपोर्ट कर ज्यादा रिफाइनिंग मार्जिन हासिल करती हैं।

Source link

Most Popular

To Top