आयन एक्सचेंज (इंडिया) लिमिटेड का शेयर 12 मार्च को 3 पर्सेंट से भी ज्यादा उछल गया। दरअसल, कंपनी को सऊदी अरब से 120 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का ऑर्डर मिला है, जिसका असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिल रहा था। आयन एक्सचेंज ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसे सऊदी अरब में वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट तैयार करने के लिए तकरीबन 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
सऊद अरब की प्रमुख माइनिंग कंपनी मादेन (Maaden) ने आयन एक्सचेंज को इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट दिया है। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति पत्र (LoA) मिलने के एक साल के भीतर पूरा करना होगा। कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 12 मार्च को आयन एक्सचेंज (इंडिया) का शेयर 3.59 पर्सेंट तक उछल गया। बाद में कंपनी का शेयर 2.4 पर्सेंट ऊपर 460 रुपये पर बंद हुआ।
दिसंबर 2023 तिमाही में आयन एक्सचेंज का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.8 पर्सेंट बढ़कर 49.19 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 47.37 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी की नेट सेल्स 3.2 पर्सेंट बढ़कर 512.03 करोड़ रुपये हो गई थी, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 496.07 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में कंपनी का इबिट्डा सालाना आधार पर 6.65 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 78.27 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 73.39 करोड़ रुपये था।