नई दिल्ली: 13 दिसंबर को हुई संसद की सुरक्षा चूक मामले में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने आज सदन में बड़ा बयान दिया है। लोकसभा में हंगामा कर रहे विपक्षी दलों के सांसदों को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इस घटना में राजनीति करने से हमें बचना चाहिए। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि यह घटना बेहद ही दुखद थी। इस मामले में सभी सांसदों ने अपनी चिंता व्यक्त थी और उसी दिन सभी दलों के नेताओं से बैठक हुई थी। इसके बाद कई सुझाव सामने आये थे। जिनमें से कुछ लागू कर दिए गए हैं और कुछ पर अभी विचार किया जा रहा है।
ओम बिरला ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष के रूप में मैं अपील करूंगा कि इस घटना पर राजनीति ना की जाए। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सांसदों के निलंबन का इस घटना से कोई संबंध नहीं है। उनका निलंबन संसद की गरिमा बनाए रखने के लिए हुआ था। लोकसभा स्पीकर ने कहा कि पूर्व में भी कुछ ऐसी घटनाएं हुई थीं और उस समय भी इन्हें रोकने के लिए कई प्रयास किए गए थे। लेकिन इस बार सुरक्षा में चूक हुई है। अब सुरक्षा को और भी मजबूत किया जाएगा।