विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने सोमवार को बताया है कि यह पिछले एक वर्ष में पहली बार होगा, जब सहायता ट्रकों के ज़रिये इस शहर में मदद पहुँचाई जा रही है, मगर इसे सुरक्षापूर्वक पूरा किया जाना होगा. 2023 के अन्तिम दिनों में सूडान में गृहयुद्ध की आंच यहाँ तक पहुँच गई थी.
हाल ही में सूडान के सशस्त्र बलों ने वाड मडानी को अर्द्धसैनिक बल (RSF) के नियंत्रण से छुड़ा लेने का दावा किया था. RSF बल अप्रैल 2023 से सूडान पर अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए सेना से युद्धरत है.
हिंसक टकराव में भारी तोपखाने, लड़ाकू विमानों और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. अब तक कम से कम 29 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है और यह दुनिया के विशालतम विस्थापन संकट के रूप में उभरा है.
1.15 करोड़ लोग देश के भीतर विस्थापित हुए हैं जबकि 32 लाख शरणार्थियों ने अन्य देशों में शरण ली है. पूर्वोत्तर सूडान के कुछ हिस्सों में अकाल की घोषणा कर दी गई है.
यूक्रेन पर सिलसिलेवार हमले
संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी कार्यालय (OCHA) ने बताया है कि इस सप्ताहांत यूक्रेन में कीव, ज़ैपोरिझझिया समेत अन्य घनी आबादी वाले शहरों पर किए गए हमलों में आम नागरिक हताहत हुए हैं.
स्थानीय प्रशासन के अनुसार, हिंसक टकराव के कारण बुनियादी सेवाओं में व्यवधान आया है और नागरिक प्रतिष्ठानों को क्षति पहुँची है.
यूएन के उप प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने न्यूयॉर्क में नियमित पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी है. दोनेत्स्क, ख़ारकीव और सूमी क्षेत्रों में लड़ाई के अग्रिम मोर्चे पर अनेक अन्य लोगों के मारे जाने और घायल होने के समाचार हैं.
यूएन प्रवक्ता ने बताया कि मानवीय सहायताकर्मी, सुरक्षा हालात को ध्यान में रखते हुए, जहाँ तक सम्भव हो सके, ज़रूरतमन्दों तक मदद पहुँचा रहे हैं.
यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता समन्वयक माथियास श्माले ने पिछले शुक्रवार को यूक्रेन मानवतावादी कोष से 2025 में राहत योजनाओं के लिए सात करोड़ डॉलर की धनराशि आवंटित की थी.
बताया गया है कि इस धनराशि के ज़रिये, नए विस्थापितों को मदद दी जाएगी, अग्रिम मोर्चे वाले इलाक़ों में अति-आवश्यक सेवाएँ मुहैया कराई जाएंगी और महिला अधिकारों, विकलांगजन व वंचित समुदायों के लिए प्रयासरत स्थानीय संगठनों को मज़बूती दी जाएगी.
तंज़ानिया में मारबुर्ग वायरस का ऐलर्ट
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने तंज़ानिया में मारबुर्ग वायरस के प्रकोप के मद्देनज़र यात्रा पाबन्दियों को लागू ना किए जाने की सलाह दी है.
उन्होंने कहा कि इस वायरस का वैश्विक जोखिम कम है और तंज़ानिया सरकार की मज़बूत स्वास्थ्य क्षमता है. इस नज़रिये से, उन्होंने तंज़ानिया में व्यापार और यात्रा पर पाबन्दी ना लगाने की पैरवी की है.
ग़ौरतलब है कि तंज़ानिया के पश्चिमोत्तर में स्थित कागेरा क्षेत्र में मारबुर्ग बीमारी फैल रही है. अब तक कम से कम 9 संक्रमण मामलों की आशंका है और आठ व्यक्तियों की मौत हो चुकी है.
प्रभावितों में स्वास्थ्यकर्मी भी हैं. संक्रमितों में तेज़ बुखार, कमर में दर्द, खून की उल्टी समेत अन्य लक्षण देखे गए हैं. दो वर्ष में यह दूसरी बार है जब कागेरा क्षेत्र में यह बीमारी फैली है. इससे पहले, मार्च 2023 में कुल 9 संक्रमण मामले सामने आए थे और छह लोगों की मौत हुई थी.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंज़ानिया को समर्थन देने के इरादे से अपने आपात कोष से 30 लाख डॉलर की धनराशि जारी की है.