उद्योग/व्यापार

श्रीराम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी ने ISI से जुड़े होने का किया दावा

श्रीराम मंदिर और सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी ने ISI से जुड़े होने का किया दावा

श्रीराम मंदिर, सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है और धमकी देने वाले ने खुद को आईएसआई से जुड़ा बताया है। यह ई-मेल भारतीय किसान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी को भेजा गया है। इतना ही नहीं, इसमें देवेंद्र तिवारी को भी मारने की धमकी दी गई है। यूपी पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आईएसआई संगठन से होने का दावा

धमकी देने वाले शख्स ने खुद का नाम जुबेर खान बताया है। इसके साथ ही उसने मेल में खुद को आईएसआई संगठन से होने का दावा किया है। इसके लिए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। देवेंद्र तिवारी राष्ट्रीय गौ परिषद से जुड़े हुए हैं। उन्हें यह मेल 27 दिसंबर को आया है। इसमें आरोपी ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को बम से उड़ाने की धमकी दी है।

देवेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट

देवेंद्र तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को दोपहर 2:07 पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी, एसटीएफ के चीफ श्री अमिताभ यश जी और मुझे फिर से जुबेर खान नामक व्यक्ति द्वारा जान से मारने का ईमेल प्राप्त हुआ है। इसको लेकर मैं इस खबर के साथ प्राप्त हुई ईमेल की फोटोकॉपी संलग्न करते हुए शासन और प्रशासन से सुरक्षा की विशेष जांच की मांग करता हूं। यदि इस पर संज्ञान नहीं लिया गया तो शायद मैं यह मान लूंगा कि मेरा भी नंबर अब इन गैर समुदाय के जिहादी व्यक्तियों द्वारा ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। बहुत जल्द ही मैं भी गौ सेवा के नाम पर शहीद हो सकता हूं।”

Source link

Most Popular

To Top