उद्योग/व्यापार

शेयर बाजार में गिरावट के बीच 20% उछला यह शेयर, बनाया रिकॉर्ड हाई, खरीदने की मची होड़

शेयर बाजार में गिरावट के बीच 20% उछला यह शेयर, बनाया रिकॉर्ड हाई, खरीदने की मची होड़

Oracle Financial Services Share price: ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर के शेयर गुरुवार 18 जनवरी को 20% की दमदार उछाल के साथ अपने एक साल के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों में यह इसके दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आई है। ओरेकल फाइनेंशियल के शेयरों में यह तेजी ऐसे दिन में आई है, जब बाकी शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। आईटी सेक्टर की इस कंपनी ने एक दिन पहले मौजूदा वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे।

कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 69.4 फीसदी बढ़कर 740.8 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 437.3 करोड़ रुपये रहा था। ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू 25.9 फीसदी बढ़कर 1823.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,449.2 करोड़ रुपये था।

कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम दिसंबर तिमाही में 840 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 45% अधिक है। कंपनी की नेट इनकम 741 करोड़ रुपये थी, जो सालाना आधार पर 69 फीसदी अधिक थी। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसके प्रोडक्ट बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 29% बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये रहा, जबकि कारोबारी आय सालाना आधार पर 41 फीसदी बढ़कर 867 करोड़ रहा।

यह भी पढ़ें- ढहते मार्केट में जमकर चढ़े IT Stocks, इस कारण शेयरों की रही विपरीत चाल

हालांकि दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी के सर्विसेज बिजनेस का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 फीसदी घटकर 144 करोड़ रुपये रहा और इसका सेगमेंट का ऑपरेटिंग इनकम 28 फीसदी बढ़कर 37 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर, अवधूत केतकर ने कहा, “इस तिमाही में हमारा मार्जिन मजबूत रहा। ऑपरेटिंग मार्जिन 46.1% और नेट मार्जिन 40.6% रहा। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में, हमारे ऑपरेटिंग इनकम में 13 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में नेट इनकम करीब 25% बढ़ा है।”

सुबह 11.30 बजे के करीब, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर एनएसई पर 20 फीसदी बढ़कर 6,103.40 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। यह इसका नया 52-वीक हाई है।

Source link

Most Popular

To Top