खेल

शुभमन गिल को BCCI ने दिया बड़ा झटका, एक और गलती पर लग जाएगा बैन

शुभमन गिल को BCCI ने दिया बड़ा झटका, एक और गलती पर लग जाएगा बैन

Shubman Gill- India TV Hindi

Image Source : PTI
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद शुभमन गिल

आईपीएल में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। इसी बीच बीसीसीआई ने गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को एक बड़ा झटका दिया है। दरअसल शुभमन गिल पर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए अपनी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।

शुभमन गिल पर बैन का खतरा!

बीसीसीआई और आईपीएल ने जुर्माने की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया, जिसमें बताया गया कि स्लो ओवर गति उल्लंघन से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह टीम का सीजन का दूसरा अपराध था। जिसके कारण, उल्लंघन की गंभीरता को दर्शाते हुए गिल पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, आईपीएल नियमों के अनुसार, इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के शेष सदस्यों को 6 लाख रुपए या उनके मैच फीस के 25 प्रतिशत के व्यक्तिगत जुर्माने का सामना करना पड़ा। ऐसे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम एक बार और इस नियम का उल्लंघन करती है तो उनके गिल के ऊपर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा।

कैसा रहा मैच का हाल

चेन्नई सुपर किंग्स को एक अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के साथ ही उनकी टीम को अंक तालिका में नेट रन रेट का नुकसान हुआ है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए जीटी की टीम ने शुभमन गिल और साई सुदर्शन के शतक के दमपर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए। शुभमन ने इस मैच में 55 गेंदों पर 104 रन और साई सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 103 रनों की शानदार पारी खेली। 

वहीं दूसरी पारी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को शुरुआती झटके मिले और उनका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से इस मैच में फेल हो गया। हालांकि बीच को ओवरों में मिचेल और मोईन ने मिलकर कुछ रन बनाए, लेकिन टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन तक ही पहुंच सकी और जीटी ने आसानी के साथ यह मैच अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें

रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस के दौरान की भूल! क्या टीम पर भारी पड़ी ये गलती

आयरलैंड के खिलाफ हारे हुए मैच में बाबर आजम का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले इकलौते कप्तान बने

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top