राजनीति

शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, ‘दिल्ली नहीं जाऊंगा, पहले ये खास काम जरूरी’ । CM Shivraj Singh Chouhan said i won’t be going to Delhi first go to Chhindwara

शिवराज सिंह चौहान का ऐलान, ‘दिल्ली नहीं जाऊंगा, पहले ये खास काम जरूरी’ । CM Shivraj Singh Chouhan said i won’t be going to Delhi first go to Chhindwara

शिवराज सिंह चौहान- India TV Hindi

Image Source : PTI
शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बंपर जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी सीएम पद के दावेदार को लेकर लगातार मंथन कर रही है। राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे के बजाए पीएम मोदी और सामूहिक नेतृत्व में मैदान में उतरने का फैसला किया था। सीएम पद को लेकर जारी कयासों के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह फिलहाल किसी भी चर्चा के लिए दिल्ली नहीं जा रहे हैं। 

पहले हारी हुई सीटों पर ध्यान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह अभी दिल्ली नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि कल वो छिंदवाड़ा जिले की यात्रा पर जाएंगे, जहां भाजपा सभी 7 सीटों पर जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका सिर्फ एक संकल्प है और वह है भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में सभी 29 सीटों पर जीत दिलाना। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को मध्य प्रदेश से 29 कमल के फूल की माला मिलनी चाहिए। 

2019 में मिली थी बंपर जीत

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा था। पार्टी ने राज्य की 29 लोकसभा सीटों में से 28 को जीतकर अपने नाम किया था। वहीं कांग्रेस को केवल एक सीट छिंदवाड़ा से संतोष करना पड़ा था। वहीं, साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में भी भाजपा ने राज्य की 29 में से 27 सीटों पर कब्जा किया था। तब कांग्रेस को छिंदवाड़ा और गुना यानी कुल 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। 

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top