यूएन की उप प्रमुख आमिना मोहम्मद ने शनिवार को वैश्विक नागरिक महोत्सव में युवजन की भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा, “न्यूयॉर्क, मुझ तक आपकी आवाज़ नहीं पहुँच रही है. क्या हम कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.”
यह वार्षिक महोत्सव दुनिया में अत्यन्त गम्भीर निर्धनता को समाप्त करने के लिए समर्पित होता है, जोकि 17 टिकाऊ विकास लक्ष्यों (SDGs) में एक लक्ष्य है.
यह महोत्सव हर साल सितम्बर में यूएन महासभा की वार्षिक उच्चस्तरीय जनरल डिबेट के समानान्तर आयोजित किया जाता है.
आमिना मोहम्मद ने हाल ही में पारित किए गए भविष्य के लिए सहमति-पत्र की तरफ़ ध्यान आकर्षित किया और वैश्विक लक्ष्यों को जीवित रखने का आहवान किया.
अरब डॉलर का संकल्प
शनिवार, 28 सितम्बर को न्यूयॉर्क के विशाल सैंट्रल पार्क में आयोजित इस महोत्सव में लगभग 60 हज़ार लोगों ने शिरकत की और विश्व नेताओं, समाज सेवियों व निजी सैक्टर की हस्तियों की बात सुनी जिसमें उन्होंने अपने संकल्प व्यक्त किए.
इस वर्ष के वैश्विक नागरिक महोत्सव में, अत्यन्त गम्भीर निर्धनता को समाप्त करने और पृथ्वी की रक्षा, संयुक्त राष्ट्र और टिकाऊ विकास लक्ष्यों से मेल खाते लक्ष्यों के ज़रिए करने लिए लगभग एक अरब डॉलर की रक़म जुटाने के संकल्प व्यक्त किए गए.
ऑस्ट्रेलिया की एक 24 वर्षीय संगीतप्रेमी मिली का कहना था, “किसी ऐसे स्थान पर मौजूद होना बहुत उत्साहजनक है जहाँ इतने सारे युवजन ना केवल संगीत की ख़ातिर, बल्कि परिवर्तन के लिए एकत्र हुए हैं.”
इस महोत्सव में, संगीत की दुनिया की नामी हस्तियों ने अपने कार्यक्रम पेश किए, जिनमें Doja Cat, Post Malone, Ed Sheeran और Chris Martin जैसे चकित करने देने वाले नाम भी शामिल रहे.
ग़रीबी को मात
वैश्विक नागरिक संगठन, अप्रैल (2024) से ही, जी20 देशों से, अन्तरराष्ट्रीय विकास संगठन (IDA) को अपने समर्थन में बड़े पैमाने पर वृद्धि करने का आहवान करता रहा है. IDA, विश्व बैंक का एक कोष है जो दुनिया के सबसे कम आय वाले 77 देशों में ग़रीबी को मात देने के लिए समर्पित है.
वैश्विक नागरिक महोत्सव में, डेनमार्क ने IDA को $49.1 करोड़ की रक़म दान करने का संकल्प व्यक्त किया, जोकि देश के पिछले दान से लगभग 40 प्रतिशत अधिक है.
डेनमार्क का यह दान संकल्प, विशेष रूप से इस सन्दर्भ में अहम है कि वो जुलाई 2025 में, योरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालने वाला है. इससे संघ के अन्य देशों को यह सन्देश जाता है कि अन्तरराष्ट्रीय विकास में संसाधन निवेश को एक प्राथमिकता बनाया जाना होगा.
स्पेन और ब्रिटेन ने भी IDA को अपने दान संकल्प बढ़ाने का इरादा ज़ाहिर किया है और ये राशि आने वाले महीनों के दौरान निर्धारित की जाएगी.
वैश्विक नागरिक महोत्सव का एक उद्देश्य, पृथ्वी की रक्षा करने के लिए विश्व नेताओं से दान संकल्प प्राप्त करना था.