राजनीति

लुटियंस दिल्ली में विवादित पोस्टर, आतंकी यासीन मलिक की रिहाई के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील

लुटियंस दिल्ली में विवादित पोस्टर, आतंकी यासीन मलिक की रिहाई के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील

दिल्ली में लगा विवादित पोस्टर।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दिल्ली में लगा विवादित पोस्टर।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले और दूसरे चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। सभी दल एक दूसरे पर तमाम तरह के आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, इस चुनाव के बीच देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश इलाके लुटियंस के इलाकों में एक विवादित पोस्टर ने हड़कंप मचा दिया है। इस पोस्टर में जेल में बंद आतंकी यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है। साथ ही भारत के पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह और आतंकी यासीन मलिक की एक साथ तस्वीर भी लगाई गई है। आइए जानते हैं कि क्या है ये पूरा मामला।

 

क्या-क्या लिखा है पोस्टर में?

लुटियंस दिल्ली के इलाकों में मंगलवार को सुबह-सुबह एक विवादित पोस्टर लगाया गया है जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यासीन मलिक की फ़ोटो लगाई गई है। इसके साथ ही पोस्टर में 25 मई को कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है। ये वही तारीख है जिस दिन दिल्ली मे मतदान होगा। साथ ही पोस्टर पर voice for democracy की बात लिखते हुए यासीन मलिक को रिहा करने की बात कही गई है। हालांकि, ये पोस्टर किसने लगवाया है इसकी जानकारी पोस्टर मे नहीं है और न ही पोस्टर में प्रिंटिंग प्रेस की जानकारी दी गई है।

 

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top