Uncategorized

लीबिया: बढ़ती अस्थिरता स्थिति को बदलने की ज़रूरत

लीबिया: बढ़ती अस्थिरता स्थिति को बदलने की ज़रूरत

लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के सहायता मिशन (UNSMIL) में उप विशेष प्रतिनिधि और प्रभारी अधिकारी स्टैफ़नी कौरी ने, मंगलवार को सुरक्षा परिषद में बताया है कि इन घटनाक्रमों से तनाव में इज़ाफ़ा हुआ है, संस्थागत और राजनैतिक मतभेदों को और अधिक गहरा किया है, और बातचीत पर आधारित एक राजनैतिक समाधान के प्रयासों को और भी अधिक जटिल बना दिया है.

उन्होंने बताया कि लीबिया में यूएन सहायता मिशन, तनाव को कम करने के लिए काम कर रहा है और इस कार्य में सुरक्षा परिषद के समर्थन की ज़रूरत पर ज़ोर दिया है.

स्टैफ़नी कौरी ने कहा, “यथा स्थिति कोई टिकाऊ विकल्प नहीं है. एक सर्वसहमत सरकार और चुनावों का मार्ग प्रशस्त करने वाली राजनैतिक बातचीत की अनुपस्थिति में, आप देख सकते हैं कि रास्ता किधर जा रहा है – और अधिक राजनैतिक, वित्तीय व सुरक्षा अस्थिरता, बढ़े हुए राजनैतिक व क्षेत्रीय मतभेद, और कहीं अधिक घरेलू और क्षेत्रीय अस्थिरता.”

एक देश, दो सरकारें

लीबिया दो प्रतिद्वन्द्वी सरकारों के दरम्यान बँटा हुआ है. अन्तरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एकता वाली सरकार (GNU) पूर्वोत्तर त्रिपोली में स्थित है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री अब्दुल हामिद दबीबेह कर रहे हैं. जबकि राष्ट्रीय स्थिरता सरकार (GNS) सरकार पूर्वी इलाक़े में स्थित है.

स्टैफ़नी कौरी ने कहा कि पिछले दो महीनों के दौरान दोनों प्रतिद्वन्द्वी सरकारों ने अपनी-अपनी सेनाओं की सक्रियता बढ़ाई है.

हथियारबन्द झड़पें

इन हालात के अतिरिक्त गत 9 अगस्त को त्रिपोली के पूर्व में स्थित ताजौरा में दो हथियारबन्द गुटों के बीच भारी लड़ाई हुई है जिमें अनेक लोग हताहत हुए हैं और सम्पत्ति को भारी नुक़सान पहुँचा है. स्थानीय मध्यस्थता प्रयासों से, तनाव को दूर करने में कोई मदद नहीं मिल सकी.

स्टैफ़नी कौरी ने बताया कि राजनैतिक व सुरक्षा हस्तियों द्वारा की जा रही इकतरफ़ा कार्रवाइयो से भी अन्य तरह से स्थिरता कमज़ोर हो रही है.

तनाव में कमी और संवाद के प्रयास

स्टैफ़नी कौरी ने बताया है कि UNSMIL और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देश, लीबिया में तनाव कम करने के लिए सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं.

इस बीच, लीबिया के लोग देश में यथास्थिति क़ायम रहने से हताश और क्रुद्ध हैं, और इसका भारी असर उनकी ज़िन्दगियों पर हो रहा है.

बहुत से लोगों ने, हथियारबन्द गुटों के दरम्यान हाल के दिनों में हुई झड़पों के इर्दगिर्द, एक बार फिर युद्ध भड़कने का डर भी बयान किया है. “युवाओं को कोई भविष्य नज़र नहीं आता है, वो केवल देश छोड़कर कहीं अन्यत्र चले जाना चाहते हैं. यह स्वीकार्य नहीं है.”

स्टैफ़नी कौरी ने सुरक्षा परिषद को बताया कि UNSMIL, तनाव में कमी करने, स्थायित्व को बचाने और भरोसा बढ़ाने वाले उपायों को आगे बढ़ाने के साथ-साथ लीबियाई नेतृत्व वाली राजनैतिक बातचीत कराने के लिए काम कर रहा है.

उन्होंने राजदूतों को बताया कि “स्थिरता को क़ायम रखते हुए, राजनैतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाना, UNSMIL के लिए एक प्रमुख प्राथमिकता है. हम आगे बढ़ने के लिए आपके समर्थन पर भरोसा रखते हैं.”

Source link

Most Popular

To Top