उद्योग/व्यापार

रोजाना 417 रुपये करें निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं 40,68,000 रुपये, जानिए कौनसी है ये योजना

रोजाना 417 रुपये करें निवेश और मैच्योरिटी पर पाएं 40,68,000 रुपये, जानिए कौनसी है ये योजना

PPF: हर एक भारतीय का सपना करोड़पति बनना होता है लेकिन कैसे बना जा सकता है, ये एक बड़ा सवाल होता है। हर कोई ऐसा निवेश तलाशता है जिसमें उसे कम पैसा लगाने से ज्यादा रिटर्न मिल जाए। पीपीएफ एक इसी ही तरह का निवेश है जिसमें रेगुलर पैसा लगाकर निवेशक करोड़पति बन सकता है। पीपीएफ में ज्यादा रिटर्न कमाने के लिए जरूरी है कि आप कम उम्र से ही इसमें निवेश शुरू कर दें। तभी आप ज्यादा से ज्याद रिटर्न कमा सकेंगे।

हर महीने जमा करने होंगे इतने रुपये

अगर आप पीपीएफ खाते में हर महीने 12,500 रुपये जमा करते हैं और इसे 15 साल तक निवेश करते हैं। तो आपको मैच्योरिटी पर कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे। इसमें आपका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये होगा, जबकि 18.18 लाख रुपये ब्याज से आपकी इनकम होगी। अगर 12,500 रुपये के हिसाब से एक दिन का निवेश देखे तो वह 417 रुपये आता है। यह कैलकुलेशन अगले 15 साल तक 7.1% सालाना ब्याज के आधार पर की गई है। ब्याज दर बदलने पर मैच्योरिटी का पैसा बदल सकता है। पीपीएफ में ब्याज कंपाउंडिंग आधार पर मिलता है।

टैक्स पर मिलती है छूट

पीपीएफ योजना का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इस स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर छूट ले सकते हैं। पीपीएफ पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता है। सबसे जरूरी बात यह है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं को प्रमोट करती है। इसलिए इसमें निवेश करने पर पूरी तरह से सुरक्षित होता है।

Source link

Most Popular

To Top