LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी के शेयरों में आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में बिकवाली का काफी दबाव दिख रहा है। दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के अगले दिन 9 फरवरी को इसने 1175 रुपये का जो रिकॉर्ड हाई छुआ था, उससे यह करीब 12 फीसदी नीचे चला गया। हालांकि ब्रोकरेज को अभी भी इसमें अच्छी तेजी की गुंजाइश दिख रही है। अभी की बात करें तो इसके शेयर फिलहाल BSE पर 3.52 फीसदी की गिरावट के साथ 1042.80 रुपये पर है। इंट्रा-डे में यह 4.24 फीसदी फिसलकर 1035 रुपये तक आ गया था।
LIC के लिए कैसी रही दिसंबर 2023 तिमाही
एलआईसी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 49 फीसदी उछलकर 9441 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान प्रीमियम से इसकी नेट इनकम 4.67 फीसदी उछलकर 1.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ प्रोडक्ट्स लॉन्च होने की तैयारी में हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कुछ कारोबार में सुधार की ढेर सारी संभावनाएं दिख रही हैं।
एलआईसी का मैनेजमेंट बिजनेस की मजबूत ग्रोथ को लेकर काफी पॉजिटिव है क्योंकि बीमा कंपनी का मानना है कि पिछले साल के हाई बेस पर एपीआई (एनुअल प्रीमियम इक्विवैलेंट) दोहरे अंकों की स्पीड से बढ़ सकता है। कंपनी का लक्ष्य नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स को अधिक से अधिक लाकर अपना मार्जिन बढ़ाने की है और इसे 20 फीसदी से अधिक बनाए रखने की है।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि एलआईसी में अपनी लीडिंग पोजिशन को बनाए रखने का दम खम है। इसके अलावा यह प्रोटेक्शन, नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट और सेविंग्स एन्यूटी जैसे हाई मुनाफे वाले प्रोडक्ट सेगमेंट्स में तेजी से आगे बढ़ सकती है। हालांकि ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि एलआईसी जैसी बड़ी कंपनी के लिए किसी भी प्लान को लागू करने के लिए सोच-समझकर काम करना होगा।
एक और घरेलू ब्रोकरेज कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने इसकी फेयर वैल्यू को 1040 रुपये से बढ़ाकर 1300 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक एलआईसी के इक्विटी पोर्टफोलियो के लिए अनुकूल परिस्थितियां इसके शेयरों के लिए तेजी का माहौल बना रही हैं।
जेपीमॉर्गन के मुताबिक मार्केट में बनी रहने के लिए प्रोडक्ट्स लॉन्च करती रहेगी और इसका फायदा शेयरहोल्डर्स को मिलता रहेगा। जेपीमॉर्गन ने इसकी रेटिंग को न्यूट्रल से बढ़ाकर ओवरवेट कर दिया है और 1340 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।