विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने शुक्रवार को यह चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि योरोपोय देशों में, वैश्विक औसत की तुलना में, दोगुनी तेज़ी से तापमान बढ़ रहा है.
यूएन स्वास्थ्य एजेंसी – WHO के योरोप में क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर रैंस क्लूग का कहना है कि पूरे योरोप में 50 से अधिक देशों को बहुत भारी क़ीमत चुकानी पड़ रही है.
उन्होंने कहा कि योरोप में सबसे गर्म रहे साल, वर्ष 2020 के बाद से ही दर्ज किए गए हैं और दस सबसे अधिक गर्म साल भी वर्ष 2007 के बाद से दर्ज किए गए हैं.
गर्मी से अत्यधिक मौतें
डॉक्टर क्लूग का कहना है कि योरोपीय क्षेत्र में, जलवायु सम्बन्धी कारणों से होने वाली मौतों में सबसे अधिक मौतें के लिए अत्यधिक गर्मी ज़िम्मेदार है.
अत्यधिक तापमान की मौजूदा स्थितियों की ही तरह तापमान वृद्धि, अनेक बीमारियों की गम्भीरता को बढ़ा रही है जिनमें हृदय, साँस, रक्त व धमनी रोग, मानसिक स्वास्थ्य और डायबटीज़ सम्बन्धी बीमारियाँ शामिल हैं.
उनका कहना है कि अत्यधिक गर्मी की मौजूदा स्थिति वृद्धजन के लिए बहुत ख़तरनाक है, विशेष रूप से उन बुज़ुर्गों के लिए जो अकेले रहते हैं. उनके अलावा इस तरह की गर्मी, गर्भवती महिलाओं पर बी अतिरिक्त बोझ डाल सकती है.
…जारी…