सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री और अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में निवेश के लिए अलग-अलग राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स खरीदारी करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY GMR Airports
पंकज रांदड़ ने इसमें 86 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 105 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 80 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Redington
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 181 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 177 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 195 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला शेयरः BUY MMTC
रत्नेश गोयल ने इस स्टॉक में 68 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 85 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 60 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY M&M Financial
पंकज रांदड़ ने इसमें 274 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 260 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 280 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Capri Global Capital
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 840 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 808 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 9200 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला शेयरः BUY JBM Auto
रत्नेश गोयल ने इस स्टॉक में 1836 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2300 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1700 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jubilant Food
पंकज रांदड़ ने इसमें 542 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 480 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। साथ ही इसमें 565 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Data Pattern
अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 1940 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1900 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2040 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
अरिहंत कैपिटल के रत्नेश गोयल का कमाईवाला शेयरः BUY Bandhan Bank
रत्नेश गोयल ने इस स्टॉक में 238 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 218 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 255 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।