इटावा-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा
इटावा: यूपी के इटावा-कानपुर हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ढाबे में घुसे बेकाबू ट्रक ने कई लोगों को कुचल दिया है। इस घटना में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
कहां का है मामला?
ये घटना इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मानिकपुर मोड की है। डीएम-एसएसपी समेत सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
खबर लिखे जाने तक मृतकों की संख्या को लेकर अभी तक कोई पुष्टि प्रशासन की तरफ से नहीं की जा सकी है। अनुमान के मुताबिक, 5 से 6 लोग ट्रक के नीचे दबे हुए हैं। (इनपुट: मोहम्मद फारिक)
(विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा में…)
