Uncategorized

यूक्रेन: बन्दियों को यातना दिए जाने के मामले ‘अस्वीकार्य’, स्वतंत्र आयोग

यूक्रेन: बन्दियों को यातना दिए जाने के मामले ‘अस्वीकार्य’, स्वतंत्र आयोग

यूक्रेन पर स्वतंत्र, अन्तरराष्ट्रीय जाँच आयोग के प्रमुख ऐरिक मोसे ने सोमवार को मानवाधिकार परिषद में बताया कि यूक्रेन के क़ाबिज़ इलाक़ों में और रूसी महासंघ में आम नागरिकों व युद्ध बन्दियों को यातना दिए जाने जाने के मामले दर्ज किए गए हैं.

“हमने यौन हिंसा का यातना के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के साक्ष्य जुटाए हैं, मुख्यत: हिरासत में रखे गए पुरुष पीड़ितों के साथ, और रूसी नियंत्रण वाले ग़ाँवों में महिलाओं को निशाना बनाए जाने और बलात्कर मामलों में.”

मानवाधिकार परिषद ने दो वर्ष पहले तीन-सदस्यीय इस आयोग की नियुक्ति की थी ताकि 24 फ़रवरी 2022 को यूक्रेन पर रूसी आक्रमण से हुए गम्भीर असर का आकलन किया जा सके.

इस आयोग ने पहले अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि रूसी सैन्य बलों द्वारा यातना दिए जाने की घटनाएँ व्यापक तौर पर हुईं और इन्हें व्यवस्थागत ढंग से अंजाम दिया गया.

जाँच आयोग के अनुसार, रूसी सैन्य बलों ने अपने नियंत्रण वाले यूक्रेनी इलाक़ों में बन्दियों व आम लोगों को यातनाएँ दी हैं, जिसे अंजाम देने में रूसी महासंघ में कर्मचारियों को समन्वित ढंग से इस्तेमाल में लाया गया. सभी हिरासत केन्द्रों में यौन हिंसा, यातना का एक रूप थी.

बर्बर बर्ताव

स्वतंत्र कमीशन ने पूर्व बन्दियों की गवाही का उल्लेख किया, जिनके अनुसार बन्दीगृह कर्मचारियों ने उन्हें बताया था कि उनके साथ बर्बरतापूर्ण बर्ताव किए जाने के आदेश मिले हैं.

कुछ हिरासत केन्द्रों में उच्च पदस्थ अधिकारियों ने या तो ऐसे आदेश दिए, या फिर ऐसी घटनाओं को सहन करते हुए उसे रोकने के लिए क़दम नहीं उठाएँ.

यूक्रेन के ओलेनिवका में एक सुधार गृह में रखे गए पूर्व बन्दियों ने बताया कि 29 जुलाई 2022 को एक विस्फोट में वहाँ कईं युद्धबन्दियों की मौत हो गई थी.

मगर, इसके बावजूद गम्भीर रूप से घायल हुए बन्दियों को चिकित्सा सेवाएँ मुहैया नहीं कराई गईं. वहाँ हिरासत में रखे गए यूक्रेनी सैन्य डॉक्टर ही रात के समय उनके उपचार व देखभाल में जुटे थे, बिना किसी ज़रूरी उपकरण के और बेहद सीमित मात्रा में मेडिकल किट के साथ.

न्याय की मांग

ऐरिक मोसे ने कहा कि मानवाधिकार उल्लंघन के इन मामलों से पीड़ितों पर गम्भीर असर हुआ है, और उनके लिए इस सदमे की भरपाई कर पाना मुश्किल होगा.

उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता है, और इसलिए जाँच को जारी रखने, दोषियों की शिनाख़्त करने, जवाबदेही तय करने और पीड़ितों के लिए व्यापक स्तर पर समर्थन सुनिश्चित किए जाने की दरकार है.

स्वतंत्र कमीशन ने घनी आबादी वाले इलाक़ों में विस्फोटक हथियारों के इस्तेमाल के मामलों पर जानकारी जुटाने के प्रयास जारी रखे हैं.

इस क्रम में, यूक्रेन सरकार के नियंत्रण वाले इलाक़ों में स्थित मेडिकल संस्थाओं, सांस्कृतिक सम्पत्तियों, रिहायशी इमारतों और सुपरमार्केट पर हमलों की जाँच की जा रही है.

ऐरिक मोसे ने कहा कि यूक्रेन के ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर रूस ने सिलसिलेवार हमले किए हैं, जिससे लाखों लोगों के लिए बिजली आपूर्ति ठप है और उन्हें बड़ी कठिनाइयों में जीवन गुज़ारना पड़ रहा है.

Source link

Most Popular

To Top