विश्व

यूक्रेन: ताबड़तोड़ हमलों में, आम लोगों पर भीषण चोट

यूक्रेन: ताबड़तोड़ हमलों में, आम लोगों पर भीषण चोट

ख़बरों के अनुसार गुरूवार 5 अक्टूबर को, ख़ारकीव क्षेत्र के हरोज़ा गाँवल में हुए एक हमले में कम से कम 52 लोगों की मौत हुई है, जिनमें एक बच्चा भी है. 

ये हमला, फ़रवरी 2022 में यूक्रेन पर रूसी आक्रमण शुरू होने के बाद से, अत्यधिक घातक घटनाओं में से एक है.

उस हमले के लगभग 24 घंटों बाद ही, एक और हमला हुआ जब ख़ारकीव के केन्द्री शहरी इलाक़े में, एक मिसाइल ने इमारतों को निशाना बनाया, जिनमें एक बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई.

आम लोग हताहत

संयुक्त राष्ट्र के राजनैतिक मामलों की प्रभावी अवर महासचिव रोज़मैरी डीकार्लो ने सोमवार को सुरक्षा परिषद में राजदूतों को बताया, “ख़ारकीव में हुए ये हाल के हमले, रूसी आक्रमण से आम लोगों पर हो रही भारी तबाही में और बढ़ोत्तरी करते हैं. याद रहे कि ये आक्रमण, यूएन चार्टर और अन्तरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन करते हुए किया गया है.”

यूएन मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय ने रविवार, 8 अक्टूबर तक, इस युद्ध में मारे गए लोगों की संख्या 9 हज़ार 806 बताई है, जिनमें 560 बच्चे हैं. इस युद्ध में 17 हज़ार 962 लोग घायल भी हुए हैं.

रोज़मैरी डीकार्लो ने कहा, “वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक होगी, और दुखद बात ये है कि अगर यही हालात जारी रहे तो हताहतों की संख्या बढ़ना जारी रहेगी.”

ताबड़तोड़ हमले

हाल के सप्ताहों में पूरे यूक्रेन में, अनाज भंडार सुविधाओं सहित, आम लोगों और नागरिक ढाँचे को ताबड़तोड़ हमलों का निशाना बनाया गया है.

“ख़ेरसॉन, ज़ैपोरिझझिया, दनिप्रो, लवीव, सूनी, दोनेत्स्क, ओडेसा, क्यीव और अन्य क्षेत्रों के निवासी लगातार, और अक्सर ताबड़तोड़ हमलों का सामना कर रहे हैं.”

ये हमले और काला सागर अनाज निर्यात पहल से, रूस के हट जाने से, ना केवल यूक्रेनी किसानों की आजीविकाओं पर ख़तरा मंडराने लगा है, बल्कि दुनिया भर में खाद्य अभाव का जोखिम भी बढ़ने लगा है.

स्याह मानवाधिकार स्थिति

रोज़मैरी डीकार्लो ने सुरक्षा परिषद को, यूएन मानवाधिकार कार्यालय की एक रिपोर्ट के बारे में बताया जिसमें, पूरे युक्रेन में, मानवाधिकार उल्लंघनों की बहुत स्याह तस्वीर पेश की गई है, जिनमें से अधिकतर के लिए, रूसी सशस्त्र बलों को ज़िम्मेदार ठहराया गया है.

मानवाधिकार हनन में युद्ध सम्बन्धी यौन हिंसा के मामले भी शामिल हैं जिन्हें कथित रूप से रूसी सशस्त्र बलों और दंड सेवा के सदस्यों ने अंजाम दिया है. साथ ही रूस के नियंत्रण वाले क्षेत्र में, कुछ लोगों को मनमाने तरीक़े से अज्ञात जगहों पर बन्दी बनाकर रखा गया है.

यूएन मानवाधिकार कार्यालय ने, यूक्रेनी बलों द्वारा भी कुछ लोगों को मनमाने तरीक़े से बन्दी बनाकर रखने के मामल दर्ज किए हैं.

संयुक्त राष्ट्र के राजनैतिक मामलों की मुखिया रोज़मैरी डीकार्लो, यूक्रेन में सुरक्षा व शान्ति के मुद्दे पर, सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए.

Source link

Most Popular

To Top