यमन में सक्रिय हूथी लड़ाकों को अंसार अल्लाह के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने नवम्बर 2023 में लाल सागर में अन्तरराष्ट्रीय जहाज़ परिवहन के ख़िलाफ़ हमलों के तहत, MV गैलेक्सी लीडर नामक जहाज़ पर कब्ज़ा कर लिया था, जिसे उन्होंने ग़ाज़ा में फ़लस्तीनी मुद्दे के समर्थन में अंजाम दिया था.
हूथी लड़ाकों ने उस कार वाहक जहाज़ पर क़ब्ज़ा करने के तहत, उस पर सवार 25 नाविकों को बन्धक बना लिया था जो अनेक देशों से सम्बन्ध रखते हैं.
‘दिल को छू लेने वाली ख़बर’
विशेष दूत हैंस ग्रुंडबर्ग ने बुधवार को एक वक्तव्य में कहा, “गैलेक्सी लीडर के चालक दल के सदस्यों की रिहाई दिल को छू लेने वाली ख़बर है, जो उन्हें मनमाने ढंग से हिरासत में लिए जाने और उन्हें अलग-थलग रखे जाने के तकलीफ़ दौर को ख़त्म करती है, जिससे वे सदस्य और उनके परिवार एक साल से भी अधिक समय से गुज़र रहे थे.”
उन्होंने इस घटनाक्रम को “सही दिशा में उठाया गया क़दम” बताया और हूथी लड़ाकों से “सभी मोर्चों पर ऐसे सकारात्मक क़दम जारी रखने का आग्रह किया, जिनमें सभी समुद्री हमलों को ख़त्म करना भी शामिल है.”
उन्होंने कहा कि ये उपाय यमन में मध्यस्थता के लिए जगह को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण हैं, जहाँ सऊदी गठबन्धन द्वारा समर्थित सरकार और हूथी लड़ाकों के बीच एक दशक से भी अधिक समय से जारी लड़ाई में, आम लोग फँसे हुए हैं.
ओमान ने की पैरोकारी
यमन के लिए विशेष दूत हैंस ग्रुंडबर्ग ने चालक दल की रिहाई की पैरोकारी करने के लिए ओमान के दृढ़ और अथक प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया.
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, अन्तरराष्ट्रीय संगठनों और राजनयिक मिशनों के कर्मचारियों की रिहाई की पैरोकारी करने में भी दृढ़ समर्थन के लिए देश को धन्यवाद दिया.
हूथी लड़ाकों ने इन 60 से अधिक कर्मियों को एक साल से अधिक समय से बन्धक बना रखा था. इनमें सभी यमनी नागरिक हैं.
कूटनीति और संवाद
IMO के महासचिव आर्सेनियो डोमिंगुएज़ ने एक अलग वक्तव्य में, जहाज़ के चालक दल की रिहाई को “हम सभी के लिए गहरी राहत का क्षण” कहा, मतलब, न केवल उनके और उनके परिवारों के लिए, बल्कि व्यापक समुद्री समुदाय के लिए.
उन्होंने कहा, “आज की सफलता सामूहिक कूटनीति और संवाद की शक्ति का प्रमाण है, जिसमें इस वास्तविकता को पहचान दी गई कि नाविकों को व्यापक भू-राजनैतिक तनावों का शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए.”
उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि “आईएमओ दुनिया भर में उन नाविकों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को सख़्ती क़ायम रखेगा, जिन्हें अपने आवश्यक काम में जोखिम का सामना करना पड़ता.”
जहाज़ परिवहन, हवाई हमले और युद्धविराम
मीडिया ख़बरों के अनुसार, एमवी गैलेक्सी जहाज़, एक इसराइली व्यवसायी से सम्बद्ध है और इसे जापानी शिपिंग कम्पनी निप्पॉन युसेन ने किराए पर लिया था. यह जहाज़ बहामास में पंजीकृत है.
अक्टूबर 2023 में ग़ाज़ा युद्ध भड़कने के बाद हूथी लड़ाकों ने इसराइल पर मिसाइल और ड्रोन दागने के अलावा, व्यापारी जहाज़ों पर हमले करनने शुरू कर दिए थे.
संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम ने, हूथी विद्रोहियों के ख़िलाफ़ जवाबी हमले किए. इसराइल ने यमन में हूथी स्थलों पर भी हमले किए हैं.
ग़ौरतलब है कि पिछले सप्ताह इसराइल और हमास ने ग़ाज़ा में एक अस्थाई युद्धविराम की घोषणा की, जो रविवार 9 जनवरी को लागू हुआ.