उद्योग/व्यापार

म्यूचुअल फंडों के चिल्ड्रेन प्लान ने इन 10 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाया है दांव, यहां देखें पूरी लिस्ट

म्यूचुअल फंडों के चिल्ड्रेन प्लान ने इन 10 मिडकैप स्टॉक्स पर लगाया है दांव, यहां देखें पूरी लिस्ट

एसेट मैनेजमेंट कंपनियां सॉल्यूशन-ओरिएंटेड स्कीम भी ऑफर करती हैं। अभी मार्केट में 11 चिल्ड्रेन ओरिएंटेड फंड्स (Children Oriented Funds) हैं। इनमें इक्विटी और डेट पोर्टफोलियो के विकल्प होते हैं। चिल्ड्रेन स्कीम में कम से कम पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है या तब तक निवेश लॉक रहता है जब तक बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता। दोनों में जो पहले हो वह लागू होता है। लॉक-इन पीरियड होने से फंड मैनेजर्स को लंबी अवधि के नजरिए से स्टॉक्स में निवेश करने का मौका मिलता है। मनीकंट्रोल आपको ऐसे 10 मिडकैप स्टॉक्स के बारे में बता रहा है, जिनमें म्यूचुअल फंडों की चिल्ड्रेन स्कीमों ने निवेश किया है।

म्यूचुअल फंडों की 5 चिल्ड्रेन स्कीमों के पोर्टफोलियो में PI Industries के स्टॉक्स शामिल हैं। इनमें Axis Children’s Gift Fund और LIC MF Children’s Gift Fund शामिल है। पीआई इंडस्ट्रीज का शेयर 28 मार्च को 3,880 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंडों की चार चिल्ड्रेन स्कीमों ने निवेश किया है। इनमें आदित्य बिड़ला लाइफ बाल भविष्य योजना और एचडीएफसी चिल्ड्रेन गिफ्ट फंड शामिल हैं। Timken India का शेयर 28 मार्च को 1.66 फीसदी चढ़कर 2,862 रुपये पर बंद हुआ। इस स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को सिर्फ 3.34 फीसदी रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंडों की चार चिल्ड्रेन स्कीमों ने निवेश किया है। इनमें ICICI Prudential Child Care Fund-Gift और UTI CCF- Investment शामिल हैं। Jubilant Foodworks का स्टॉक 28 मार्च को 1.65 फीसदी गिरकर 447.35 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में यह स्टॉक सिर्फ 4.02 फीसदी बढ़ा है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की चार चिल्ड्रेन फंडों ने निवेश किया है। इनमें Aditya Birla Sun Life Bal Bhavishya Yojna और UTI CCF- Investment शामिल हैं। Bharat Forge का शेयर 28 मार्च को 1.65 फीसदी चढ़कर 1,229 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 49 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की चार चिल्ड्रेन फंडों ने निवेश किया है। इनमें Aditya Birla Sun Life Bal Bhavishya Yojna और UTI CCF- Investment शामिल हैं। Phoenix Mills का शेयर 28 मार्च को 1.54 फीसदी चढ़कर 2,770 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 106 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की चार चिल्ड्रेन फंडों ने निवेश किया है। इनमें Aditya Birla Sun Life Bal Bhavishya Yojna और UTI CCF- Investment शामिल हैं। FSN E-Commerce Ventures का शेयर 28 मार्च को 0.31 फीसदी गिरकर 161 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 27 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की चार चिल्ड्रेन फंडों ने निवेश किया है। इनमें Aditya Birla Sun Life Bal Bhavishya Yojna और UTI CCF- Investment शामिल हैं। Info Edge (India) का शेयर 28 मार्च को 1.72 फीसदी चढ़कर 5570 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 54 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 3 चिल्ड्रेन फंडों ने निवेश किया है। इनमें SBI Magnum Children’s Benefit Fund-Savings और ICICI Prudential Child Care Fund-Gift Plan शामिल हैं। Muthoot Finance का शेयर 28 मार्च को 0.15 फीसदी गिरकर 1,476 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 51 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 3 चिल्ड्रेन फंडों ने निवेश किया है। इनमेंUTI CCF- Investment और Union Children’s Fund शामिल हैं। Endurance Technologies का शेयर 28 मार्च को 0.14 फीसदी चढ़कर 1,817 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 49 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।

इस कंपनी के शेयरों में म्यूचुअल फंड की 3 चिल्ड्रेन फंडों ने निवेश किया है। इनमें Tata Young Citizen और UTI CCF- Investment शामिल हैं। Metro Brands का शेयर 28 मार्च को 0.67 फीसदी चढ़कर 1,150 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में इस स्टॉक ने 46 फीसदी रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें: SEBI ने म्यूचुअल फंडों से पूछा कि उन्होंने सुपर सीनियर सिटीजंस को स्मॉलकैप स्कीमें क्यों बेची

Source link

Most Popular

To Top