संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने हाल के सप्ताहों में, बर्बर गृहयुद्ध से जूझ रहे म्याँमार में आम नागरिकों की पूर्ण रक्षा सुनिश्चित किए जाने और हिंसा पर तुरन्त विराम लगाए जाने की पुकार लगाई. उन्होंने देश के राख़ीन प्रान्त से रोहिंज्या समेत अन्य समुदायों के जबरन सामूहिक विस्थापन के सात वर्ष पूरे होने की पृष्ठभूमि में यह अपील जारी की है. संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर टर्क ने भी म्याँमार में बिगड़ते हालात पर गम्भीर चिन्ता व्यक्त की है. इस सन्दर्भ में, यूएन न्यूज़ हिन्दी के महबूब ख़ान ने, यूएन शरणार्थी एजेंसी – UNHCR के प्रवक्ता बाबर बलोच से बातचीत में, ताज़ा स्थिति की जानकारी हासिल की. (वीडियो)
म्याँमार में हाल की हिंसा तेज़ी में, रोहिंज्या व अन्य लोगों की स्थिति क्या है?
By
Posted on