पर्यावरण

म्याँमार में बाढ़ प्रभावितों के लिए आपात खाद्य सहायता मिशन

म्याँमार में बाढ़ प्रभावितों के लिए आपात खाद्य सहायता मिशन

यह सहायता अभियान म्याँमार के पाँच प्रदेशों व क्षेत्रों में चलाया जा रहा है.

म्याँमार में इस वर्ष जून महीने के अन्तिम दिनों से भीषण बारिश होती रही है जिसने गम्भीर बाढ़ को जन्म दिया है. उससे दो लाख से भी अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और बहुत से अस्थाई रूप में विस्थापित हुए हैं.

WFP के आँकड़ों से संकेत मिलते हैं कि लगभग साढ़े 8 लाख लोग ऐसे इलाक़ों में रहे हैं जो 6 अगस्त तक बाढ़ से प्रभावित थे.

म्याँमार में WFP के प्रतिनिधि पाओलो मैट्टेई का कहना है, “म्याँमार में यह बाढ़ ऐसे समय में आई है जब वहाँ खाद्य असुरक्षा की स्थिति आपदा स्तर पर पहुँच गई है.”

“जब पूरे देश में एक करोड़ 30 लाख से अधिक लोग खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे हों तो बाढ़ से उन लोगों की स्थिति और भी कमज़ोर होती है.”

विश्व स्वास्थ्य संगठन – WFP की टीमें अब बागो, काचीन, कायीन, मैगवे और सगाइंग प्रान्तों में, बाढ़ प्रभावित लगभग एक लाख 20 हज़ार लोगों तक जीवनरक्ष सहायता पहुँचाने के लिए, धरातल पर काम कर रहे हैं.

WFP की इस सहायता योजना में नक़दी, चावल, पोषक भोजन और बिस्कुट शामिल हैं.

WFP के प्रयासों का लक्ष्य, स्थानीय परोपकारी संगठनों द्वारा मुहैया कराई जा रही आरम्भिक सहायता में हाथ बँटाना है, जिसमें बहुत बुनियादी ज़रूरतें पूरी करने पर ध्यान दिया जाएगा.

म्याँमार के विभिन्न इलाक़ों में जारी बाढ़ की इस स्थिति पर, WFP निकट निगरानी रख  रहा है और ज़रूरत पड़ने पर बाढ़ – सहायता कार्रवाई का विस्तार करने की तैयारी भी की जा रही है.

Source link

Most Popular

To Top