बड़ी खबर

मौत पर आंसू बहा रहे थे परिजन, अचानक सामने आ गया बुजुर्ग; फिर पोस्टमार्टम कराया वो लाश किसकी थी?

मौत पर आंसू बहा रहे थे परिजन, अचानक सामने आ गया बुजुर्ग; फिर पोस्टमार्टम कराया वो लाश किसकी थी?

बुजुर्ग देवी दयाल- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
बुजुर्ग देवी दयाल

मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव चंदरपुर निवासी एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत की खबर आने के बाद परिजन बिलख रहे थे तभी अचानक वह सामने आ गए। बुजुर्ग को जीवित देख परिजन के होश उड़ गए। गलत पहचान के चलते पुलिस ने किसी अन्य के शव का पोस्टमार्टम करा दिया जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने वाले वृद्ध के भतीजे को पूछताछ के लिए थाने में बैठाया।

ये है पूरा मामला

गांव चंदरपुर निवासी 65 वर्षीय देवी दयाल रविवार को गांव सुलखनपुर एक रिश्तेदारी में गए हुए थे। रात को वह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने सोचा कि वह रिश्तेदारी में रुक गए होंगे। सोमवार की सुबह परिजन को सूचना मिली कि वृद्ध सड़क हादसे का शिकार हुए हैं और शव गांव छाछा के पास पड़ा हुआ है। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। मृतक के भतीजे नरेंद्र सिंह ने पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानूनी प्रक्रिया के तहत पुलिस शव का पोस्टमार्टम भी करा दिया। लेकिन इस बीच अचानक देवी दयाल अपने घर आ पहुंचे। उन्हें जीवित देख कर परिजन के होश उड़ गए। पहले तो आंखो पर यकीन नहीं हुआ।

हिरासत में भतीजा

देवी दयाल ने बताया कि बारिश होने की वजह से वह रिश्तेदारी में ही रुक गया था। पुलिस को जब पता चला कि वृद्ध जीवित है तो उन्होंने जिसका पोस्टमार्टम कराया है वह कौन है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कराने वाले भतीजे को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।

(रिपोर्ट- सलमान मंसूरी)

यह भी पढ़ें-

Source link

Most Popular

To Top