विश्व

मोरक्को: आशावान भविष्य के लिए अतीत से सबक़

मोरक्को: आशावान भविष्य के लिए अतीत से सबक़

मोरक्को के अगाडिर में अर्गन के तेल की महिला सहकारी समितियों के संघ की निदेशक, जमीला इदबोरस ने कहा, “महिलाएँ अर्गन के पेड़ों के जंगलों को संरक्षित करने में बेहद अहम भूमिका निभाती हैं.”

अर्गन वृक्ष, लाखों लोगों के आर्थिक व सांस्कृतिक कल्याण के लिए बहुत मायने रखता है. भोजन पकाने और सौंदर्य प्रसाधनों के लिए दुनिया भर में इस्तेमाल किए जाने वाले आर्गन तेल का निर्यात, आज बहु-अरब डॉलर का उद्योग बन चुका है. 

मोरक्को में स्थानीय समुदाय इस तेल का उपयोग बीमारियों के उपचार में और वृक्ष से मिलने वाले फलों, पत्तियों और गूदे का इस्तेमाल मवेशियों को खिलाने में करते हैं. 

फ़ादमा हादी का भाग्य  भी अगाडिर में उनके घर के पास स्थित अर्गन जंगलों से जुड़ा हुआ है. वह अर्गन के पेड़ों की खेती करके और उससे प्राप्त होने वाले फलों से तेल निकालकर अपना जीवन-व्यापन करती हैं.

उनके साथ अनेक अन्य महिलाएँ, पीढ़ियों से टिकाऊ कृषि करती आई हैं, और वैश्विक जलवायु संकट के प्रभाव से यह परम्पराएँ अधिक महत्वपूर्ण हो गई हैं. 

अर्गन के वृक्ष कठोर होते हैं और उनमें सूखे व भीषण गर्मी से निपटने की अपार क्षमता होती है, लेकिन तापमान वृद्धि के साथ अब मोरक्को के जंगल भी सिकुड़ने लगे हैं.

बदतर होते हालात से वनों की देखभाल करने वाली महिलाओं व लड़कियों का जीवन और भविष्य ख़तरे में पड़ने की आशंका है. यूएन जनसंख्या कोष की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर नतालिया कानेम ने कहा, “जब जलवायु आपदा आती है, तो महिलाओं व लड़कियों पर अधिक प्रभाव पड़ता है.”

यूएन एजेंसी के शोध के अनुसार, जलवायु संकट लिंग-आधारित हिंसा का जोखिम बढ़ाता है. साथ ही, आवश्यक यौन व प्रजनन स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच चुनौतीपूर्ण होने, उनमें अवरोध खड़े होने और मातृ स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना बढ़ जाती है.

इस बीच, मोरक्को के अर्गन वनों के सामने उत्पन्न जलवायु-सम्बन्धी जोखिमों से, महिलाओं और लड़कियों को वनों से मिलने वाली आय भी ख़तरे में पड़ गई है, जिससे कई लोगों के ग़रीबी के गर्त में फँसने, बच्चों के स्कूल छोड़ने या हिंसा एवं बाल विवाह जैसी हानिकारक प्रथाओं की चपेट में आने की आशंका बढ़ गई है.

सहकारी संघ की शुरूआत

फ़ादमा, पत्थर के औज़ार इस्तेमाल कर गुठली निकाल रही हैं.

© UNFPA Morocco/Rene Schiffer

यूएन एजेंसी ने इससे निपटने के लिए, ग़ैर-सरकारी संगठनों के एक गठबंधन की शुरुआत का समर्थन किया, जिससे महिलाओं व लड़कियों को जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिल सके. 

फ़ादमा की सहकारी समिति भी इसी संघ का हिस्सा है, और अगादिर में अर्गन तेल की पैदावार के लिए गठबंधन में शामिल है. ऐसी ही कईं अन्य स्थानीय सहकारी समितियाँ, पेड़ों को उगाने व उनसे तेल निकालने के लिए, हज़ारों महिलाओं को रोज़गार देती हैं.

मोरक्को के लिए यूएन एजेंसी के सहायक प्रतिनिधि, अब्देल-इलाह याकूबद ने कहा, “यह पहल पूरी तरह से उन महिलाओं और लड़कियों के लिए है जिनके पीछे छूट जाने का ख़तरा है, ख़ासतौर पर ग्रामीण इलाक़ों में रहने वाली वो लड़कियाँ, जो पढ़ाई या कामकाज नहीं कर रही हैं.”

“इसमें, सामाजिक सुरक्षा से लेकर रोज़गार व जलवायु परिवर्तन जैसे उन बड़े मुद्दों पर विशेष बल दिया गया है जो उन्हें प्रभावित करते हैं. इसका उद्देश्य उनके जीवन में कौशल एवं अवसरों में सुधार लाना है.”

साथ मिलकर प्रगति

महिला सहकारी समिति में शामिल होने से पहले, फ़ादमा हादी के पास नियमित आमदनी का कोई साधन नहीं था. लेकिन संघ में शामिल होने के बाद, उन्हें अर्गन के जंगलों में काम के लिए मासिक भुगतान मिलना शुरू हो गया है.

उन्होंने बताया, “इस धन से हमें घरेलू ख़र्चें बाँटने व अपने बच्चों को स्कूल भेजने में मदद मिली है. “यह सहकारी समिति इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है कि किस तरह प्राकृतिक दुनिया का संरक्षण, भावी पीढ़ियों को सफल होने में मदद करता है.

अब्देल-इलाह याकूबद कहते हैं, “कुल मिलाकर ये कार्रवाई, महिलाओं और लड़कियों के समुदायों और जंगलों के उनके समृद्ध विरासत का संरक्षण व सहनसक्षमता बढ़ाने में सहायक रही है.”

यह लेख पहले यहाँ प्रकाशित हुआ. 

Source link

Most Popular

To Top