उद्योग/व्यापार

मालिक को एंबुलेंस से अस्पताल किया गया रवाना, डॉग करने लगा गाड़ी का पीछा, इमोशनल कर देगा वीडियो

मालिक को एंबुलेंस से अस्पताल किया गया रवाना, डॉग करने लगा गाड़ी का पीछा, इमोशनल कर देगा वीडियो

Reddit पर एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो को 9600 अपवोट मिले हैं। अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि वीडियो कब और कहां की है। एक रेडिट यूजर ने लिखा कि कुछ साल पहले मैं एक होम विजिट पर गया हुआ था, एक क्लाइंट को चेस्ट पेन हो रहा था। मैंने EMT को बुलाया लेकिन महिला का डॉग उसे नहीं जाने दे रहा था। डॉग बार-बार एंबुलेंस पर जंप कर रहा था और जब भी उसे बाहर निकाला जाता वो दोबारा जंप करके अंदर आ जाता। महिला भी काफी परेशान दिख रही थीं। हालांकि बाद में महिला पूरी तरह से स्वस्थ होकर लौट आईं और दोनों फिर एक हुए।

Source link

Most Popular

To Top