महाराष्ट्र के वाशिम में दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है। मृतक ही परिवार के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि अकोला पातुर के पास तेज रफ्तार में आ रही दो कारों की टक्कर हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
एमएलसी के परिवार के चार लोगों की मौत
पुलिस के अनुसार, जिस कार का एक्सीडेंट हुआ उसमें अमरावती जिले के शिक्षक कोटे से एमएलसी चुने गए किरण सरनाईक के परिवार वाले बैठे थे। पुलिस नेअबतक इनके परिवार के 4 लोगो के मौत की पुष्टि की है। इनमें किरण सरनाईक के भतीजे की भी मौत हुई है।
रिपोर्ट- इमरान खान