Gala Precision Engineering IPO: महाराष्ट्र की कंपनी गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग आईपीओ लाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर SEBI को ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिए हैं। फाइलिंग के अनुसार, 31,74,416 इक्विटी शेयरों के आईपीओ में कंपनी की ओर से 25,58,416 नए शेयर जारी किए जाएंगे। साथ ही मौजूदा शेयरधारकों की ओर से 6,16,000 इक्विटी शेयरों का ऑॅफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। प्रमोटर विशनजी हर्षी गाला OFS में शेयर बिक्री करने वाले प्रमुख शेयरधारक होंगे। वह 3,85,200 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।
बाकी 2,30,800 इक्विटी शेयर किरीट विशनजी गाला (HUF), नयना गाला, सतीश कोटवानी, हेमलता धीरज शाह, धीरज नानचंद शाह, उर्मिल धीरज शाह और रूपा सुनील मेहता की ओर से बेचे जाएंगे। वर्तमान में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग में प्रमोटर्स की 74.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। बाकी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं, जिनमें पूजा यूनिकेम एलएलपी भी शामिल है। पीएल कैपिटल मार्केट्स इस इश्यू के लिए एकमात्र मर्चेंट बैंकर है।
कंपनी, डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स (DSS) जैसे तकनीकी स्प्रिंग्स के प्रिसिजन कंपोनेंट बनाती है। इसके DSS प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रिन्यूएबल एनर्जी, रेलवे, ऑटोमोबाइल, ऑफ हाईवे व्हीकल्स, भारी मशीनरी, इलेक्ट्रिकल और पावर इक्विपमेंट सहित कई क्षेत्रों में किया जाता है।
Gala Precision Engineering IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल
कंपनी, इश्यू में नए शेयरों को जारी करके मिलने वाले पैसों में से 37 करोड़ रुपये तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक नई फैसिलिटी लगाने के लिए खर्च करेगी। इसके अलावा 11.08 करोड़ रुपये का इस्तेमाल महाराष्ट्र के पालघर में इक्विपमेंट, प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए किया जाएगा, वहीं 30 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा। दिसंबर 2023 के अंत तक गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग पर 59.05 करोड़ रुपये की उधारी थी।
Gala Precision Engineering वित्तीय तौर पर कितनी मजबूत
वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 240 प्रतिशत बढ़कर 22.6 करोड़ रुपये रहा था। इसी अवधि के दौरान ऑपरेशंस से रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 14 प्रतिशत बढ़कर 165.5 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2024 की पहली छमाही में कंपनी को 95.68 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 10.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।