बड़ी खबर

‘मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना’, राम मंदिर को लेकर शख्स ने किया भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

‘मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना’, राम मंदिर को लेकर शख्स ने किया भड़काऊ पोस्ट, पुलिस ने दबोचा

Ram Mandir- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
राम मंदिर को लेकर जिबरान मकरानी ने किया था पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अयोध्या: यूपी के अयोध्या स्थित राम मंदिर को लेकर भड़काऊ पोस्ट करने वाले एक शख्स को यूपी ATS ने गिरफ्तार कर लिया है। शख्स की पहचान जिबरान मकरानी के रूप में हुई है। उसने सांप्रदायिक सदभाव बिगाड़ने और धार्मिक वैमनस्य और धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भड़काऊ पोस्ट की थी। 

जिबरान मकरानी ने क्या पोस्ट किया था?

जिबरान मकरानी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, ‘हम एक भी मस्जिद नहीं छोड़ेंगे, अगर हमसे जबरदस्ती मस्जिद छीनी गई तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना। बाबरी मस्जिद भी हमारी है और हमारी रहेगी।’ यूपी एटीएस ने पोस्ट किए गए एक्स हैंडल के बारे में जानकारी निकाली तो ये झांसी निवासी जिबरान मकरानी पुत्र इसरार मकरानी की निकली। इसके बाद जिबरान को पूछताछ के लिए एटीएस की फील्ड इकाई, झांसी कार्यालय बुलाया गया। 

पुलिस की पूछताछ में जिबरान ने जो बयान दिया, वह काफी चौंकाने वाला था। उसने कहा, ‘सोशल मीडिया पर ये पोस्ट इसलिए किया था, जिससे बाबरी मस्जिद का बदला लिया जा सके और मुसलमान भाई राम मंदिर को नेस्तानाबूद कर दें। जैसा हमारे बुजुर्गों ने किया था।’ हालांकि पुलिस से बचने के लिए जिबरान ने बाद में ये पोस्ट डिलीट कर दी थी। 

ये भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबियाई चीता आशा ने 3 शावकों को जन्म दिया, सामने आया क्यूट VIDEO

झारखंड: CM हाउस में चल रही विधायक दल की बैठक, पत्नी को राज्य की कमान सौंप सकते हैं हेमंत सोरेन

Source link

Most Popular

To Top