राजनीति

भूपेश बघेल के दावों को इलेक्शन कमिशन ने बताया सरासर झूठ, EVM बदलने का लगाया था आरोप

भूपेश बघेल।- India TV Hindi

Image Source : X
भूपेश बघेल।

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आज साफ हो जाएंगे और पता चल जाएगा कि किसे बहुमत हासिल हुई। बैलट पेपर से हुए चुनावों की मतगणना शुरू हो गई है। इसके साथ ही रुझान आने लगे हैं। इसी बीच विपक्षी दल आरोप लगाने में पीछे नहीं हैं। एक बार फिर ईवीएम में छेड़छाड़ के दावे किए गए हैं। इस बार आरोप छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल ने लगाए हैं। उनका कहना है कि राजनादगांव लोकसभा सीट पर ईवीएम बदल दिए गए हैं और इसके चलते हज़ारों वोट प्रभावित होंगे। इस पर उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की थी। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए ईसी ने दावों को गलत ठहराया है और प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर दी है।

भूपेश बघेल के दावे

भूपेश बघेल ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है। मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं। और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं। हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन जिम्मेदार होगा? बदले हुए नंबरों की सूची बहुत लंबी है पर एक छोटी सूची आप सबके अवलोकनार्थ संलग्न है।’

यहां देखें भूपेश बघेल का एक्स पोस्ट

चुनाव आयोग की सफाई

चुनाव आयोग, उत्तर प्रेदश द्वारा कहा गया, ‘भूपेश बघेल के आरोप सत्य नहीं हैं और सीईओ छत्तीसगढ़ द्वारा पहले ही उनका खंडन किया जा चुका है।’ वहीं चुनाव आयोग, छत्तीसगढ़ ने कहा, ‘पीसी राजनांदगांव के कांग्रेस उम्मीदवार द्वारा लगाए गए आरोप सत्य नहीं हैं और आरओ राजनांदगांव द्वारा पहले ही इसका खंडन किया जा चुका है।’

चुनाव आयोग का बयान

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top