बड़ी खबर

भूकंप के तेज झटकों से कांप गई ताइवान की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता

भूकंप के तेज झटकों से कांप गई ताइवान की धरती, रिक्टर स्केल पर 7.2 मापी गई तीव्रता

ताइवान में भूकंप - India TV Hindi

Image Source : AP
ताइवान में भूकंप

Earthquake in Taiwan: ताइवान में बुधवार (03-04-2024) तड़के एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरा द्वीप हिल गया। भूकंप की वजह से कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। ताइवान केंद्रीय मौसम प्रशासन ने बताया कि ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की है। जापान का कहना है कि सुनामी की पहली लहर उसके दो दक्षिणी द्वीपों पर आई है।जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। 

 7.2 तीव्रता का भूकंप 

रिक्टर स्केल पर ताइवन में आए भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई है। 

इमारतें ध्वस्त

भूकंप के कारण ताइवान में इमारतें ध्वस्त हो गई हैं। ध्वस्त हुई इमारतों के मलबे लोग फंसे हुए हैं। भूकंप के केंद्र के करीब ताइवान के पूर्वी तट पर स्थित हुलिएन शहर में नुकसान की खबर है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र हुलिएन शहर से लगभग 18 किमी दक्षिण में स्थित है। अधिकारियों के मुताबिक 25 वर्षों में यह ताइवान में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है। फिलीपीन की ओर से भी सुनामी की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें:

जो बाइडन और शी जिनपिंग के बीच फोन पर हुई बात, दोनों नेताओं ने ताइवान समेत अहम मुद्दों पर की चर्चा

इमरान खान का बड़ा आरोप, बोले- पत्नी बुशरा बीबी को दिया गया जहर मिला खाना

Latest World News

Source link

Most Popular

To Top