विश्व

भारत: मेघालय के ‘जीवित जड़ों के पुल’ वास्तुकला के संरक्षण की मुहिम

भारत के पूर्वोत्तर मेघालय राज्य के खासी समुदाय में प्रचलित, जीवित जड़ों के पुल, एक प्रकृति आधारित वास्तुकला का अद्वितीय नमूना है. ये पुल, खड़े व फिसलन भरे पहाड़ी इलाक़ों में, दूर-दराज़ के गाँवों को जोड़ने का महत्वपूर्ण ज़रिया हैं. मेघालय, भारत-बर्मा क्षेत्र में स्थित हैऔर जैव विविधता का एक वैश्विक केन्द्र है. ‘लिविंग रूट्स ब्रिज फाउंडेशन’ नामक एक स्थानीय सामुदायिक संगठनइस स्थानीय प्रथा को संरक्षित करने के प्रयासों में लगा है, जिसे भारत में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) व जर्मन सरकार समर्थन दे रही है. जैव-विविधता की महत्ता पर एक वीडियो…

Source link

Most Popular

To Top