खेल

भारत का T20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के अलावा इस टीम से भी नहीं जीता एक भी मैच

भारत का T20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ कैसा है रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के अलावा इस टीम से भी नहीं जीता एक भी मैच

Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : GETTY
भारतीय क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन खेला जाएगा। पहली बार इस मेगा इवेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप-ए में जगह मिली है और वह 5 जून को अपना पहला मुकाबला न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड की टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया अभी आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है और खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में भी शुमार है ऐसे में हम आपको टीम इंडिया का अब तक टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ कैसा रिकॉर्ड रहा है उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

अब तक सिर्फ 2 बार फाइनल तक किया सफर तय

भारतीय टीम के इस बार होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के स्टेज में आसानी से पहुंचने की उम्मीद है जिसमें उसके साथ अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और पाकिस्तान की टीम ग्रुप में शामिल है। वहीं टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो जहां साल 2007 में खेले गए इस फॉर्मेट के पहले मेगा इवेंट में उन्होंने खिताब को अपने नाम किया था तो वहीं इसके बाद सिर्फ साल 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन इसमें उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखा जाए तो उन्होंने 16 मैचों में खेलते हुए 10 में ही जीत हासिल की है।

पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड तो न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ नहीं जीते एक भी मैच

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड दूसरी टीमों के खिलाफ देखा जाए तो उसमें पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका पर जहां पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला है तो वहीं न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ टीम एक भी मैच अब तक इस मेगा इवेंट के इतिहास में जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के हुए 8 एडिशन में कुल 44 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने 28 मैचों को अपने नाम किया है और इस दौरान उन्हें 14 अलग-अलग टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने का मौका मिला है, जिसमें 7 टीमों के खिलाफ उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया है।

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के खिलाफ हेड टू हेड रिकॉर्ड

विपक्षी टीम मैच जीते हारे रद
ऑस्ट्रेलिया 5 3 2 0
इंग्लैंड 4 2 2 0
न्यूजीलैंड 3 0 3 0
साउथ अफ्रीका 6 4 2 0
पाकिस्तान 7 6 1 0
वेस्टइंडीज 4 1 3 0
श्रीलंका 2 0 2 0
बांग्लादेश 4 4 0 0
अफगानिस्तान 3 3 0 0
जिम्बाब्वे 1 1 0 0
स्कॉटलैंड 2 1 0 1
नीदरलैंड्स 1 1 0 0
नामीबिया 1 1 0 0
आयरलैंड 1 1 0 0

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

T20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने से पहले आया कप्तान रोहित का बड़ा बयान, कहा – हमारे लिए यहां के हालात में…

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top