Pakistan News:
भारत के एक और दुश्मन हंजला अदनान की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। कराची में हंजला अदनान को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। वह लश्कर हफीज सईद का करीबी मददगार था और उधमपुर बीएसएफ कॉन्वॉय हमले का भी मास्टरमाइंड था। हंजला अदनान भारत के लिए मोस्ट वांटेड आतंकी था। यह मामला 2 और 3 दिसंबर की दरमियानी रात का है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान मिलि मुस्लिम लीग के एक सदस्य ने उत्तरी नजीमाबाद इलाके में ये फायरिंग की, जिसमें हंजला अदनान की मौत हो गई।
उधमपुर और पंपोर हमले के दौरान फोन पर निर्देश दे रहा था हंजला
हंजला 2016 में पंपोर में सीआरपीएफ काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था। इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे। इतना ही नहीं हंजला ने साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में बीएसएफ काफिले पर हमला करवाया था। इस हमले में 2 बीएसएफ के जवान शहीद हुए थे, जबकि 13 BSF के जवान जख्मी हुए थे। इस हमले की जांच NIA ने की थी और 6 अगस्त 2015 को चार्जशीट दाखिल की थी। इन दोनों हमलों में हंजला पाकिस्तान में बैठकर आतंकियों को निर्देश दे रहा था।