ITC News: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी के लिए चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 मिली-जुली रही। कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ गया लेकिन घरेलू ब्रोकरेज शेयरखान के मुताबिक यह उसकी उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा। इसके बावजूद ब्रोकरेज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। शेयरों की बात करें तो इस साल यह करीब 6 फीसदी कमजोर हुआ है और फिलहाल बीएसई पर यह 440.20 रुपये के भाव (ITC Share Price) पर है। इसका फुल मार्केट कैप करीब 5.49 लाख करोड़ रुपये है।
रिकॉर्ड हाई से 12% टूट चुका है ITC
आईटीसी के शेयर पिछले साल 2 फरवरी 2023 को एक साल के निचले स्तर 360.75 रुपये के भाव पर थे। इसके बाद पांच ही महीने में यह 38 फीसदी से उछलकर 24 जुलाई 2023 को 499.60 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों का रिकॉर्ड हाई है। इस रिकॉर्ड हाई से यह करीब 12 फीसदी डाउनसाइड है। इस साल की बात करें तो आईटीसी के शेयर करीब 6 फीसदी कमजोर हुए हैं।
ब्रोकरेज का क्या है रुझान
चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 में आईटीसी का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी उछलकर 5572 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2 फीसदी बढ़कर 17,265 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि ब्रोकरेज फर्म शेयरखान के मुताबिक यह ग्रोथ उसकी उम्मीदों से कम रही। हायर अदर इनकम और लोअर टैक्स के चलते इसके मुनाफे में यह उछाल रही। सिगरेट की बिक्री लगभग फ्लैट रही जबकि नॉन-सिगरेट एफएमसीजी बिजनेस रेवेन्यू 8 फीसदी बढ़ा और EBITDA मार्जिन 11 फीसदी पर रहा।
ब्रोकरेज के मुताबिक मार्जिन में निरंतर विस्तार के साथ नॉन-सिगरेट एफएमसीजी कारोबार आगे बढ़ेगा। वहीं पेपरबोर्ड, कागज और पैकेजिंग व्यवसाय के कारोबार में सुधार की उम्मीद है क्योंकि वैश्विक स्तर पर पेपर पल्प की कीमतों में गिरावट आई है। ब्रोकरेज शेयरखान ने 515 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।