विश्व

ब्राज़ील: वैश्विक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अधिक महत्वाकांक्षा का आग्रह

ब्राज़ील: वैश्विक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अधिक महत्वाकांक्षा का आग्रह

उप महासचिव मोहम्मद ने मंगलवार को देश की राजधानी ब्रासीलिया में कहा कि ब्राज़ील, जी20 के अगले अध्यक्ष के रूप में, टिकाऊ विकास के लिए 2030 एजेंडा को प्राप्त करने की दिशा में, सामूहिक वैश्विक कार्रवाई को प्रेरित कर सकता है.

यूएन उपमहासचिव ने कहा, “तत्काल राहत मुहैया कराने के लिए एसडीजी प्रोत्साहन (Stimulus) की हिमायत जैसी कार्रवाई, बहुपक्षीय विकास बैंकों और अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों में सुधार करना, और ये सुनिश्चित करना कि निर्णय-निर्माण वाले स्थानों व अवसरों पर, विकासशील देशों की आवाज़ भी ध्यान से सुनी जाए.” 

उन्होंने कहा, “और एसडीजी प्राप्ति के लिए, दक्षिण-दक्षिण व त्रिपक्षीय सहयोग जैसी कार्रवाई, जिसे ब्राज़ील ने हाल ही के वर्षों में प्राथमिकता दी है.”

लातिन अमेरिका के समक्ष चुनौतियाँ

उप महासचिव ने लातिन अमेरिकी क्षेत्र के सामने मौजूद चुनौतियों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने कोविड​​​​-19 महामारी के दौरान भारी नुक़सान उठाया था, जिससे अत्यधिक निर्धनता और आर्थिक संघर्ष में वृद्धि हुई. क्षेत्र में महिलाएँ, अनुपात से कहीं अधिक प्रभावित हुई हैं, विशेष रूप में वो महिलाएँ, जो अनौपचारिक क्षेत्र में कामकाज करती हैं.

उन्होंने टिकाऊ विकास लक्ष्यों की दिशा में धीमी प्रगति के बारे में भी बात की. 

यूएन उप महासचिव ने बताया कि 50 प्रतिशत से अधिक लक्ष्यों की प्राप्ति की तरफ़ प्रगति कमज़ोर और लगभग 30 प्रतिशत लक्ष्यों की प्रगति या तो थम गई है या फिर उल्टी दिशा में जा रही है. इनमें ग़रीबी उन्मूलन, खाद्य अभाव और जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों से सम्बन्धित लक्ष्य शामिल हैं.

सितम्बर 2023 में महत्वपूर्ण एसडीजी शिखर सम्मेलन

उप महासचिव मोहम्मद ने, भविष्य की ओर नज़र टिकाते हुए, सितम्बर 2023 में होने वाले एसडीजी शिखर सम्मेलन के महत्व पर बल दिया.

ब्राज़ील में 2030 एजेंडा और सतत विकास लक्ष्यों को लागू करने की चर्चा में विदेश मंत्री माउरो विएरा (दूसरा दाएं) और संयुक्त राष्ट्र उप महासचिव अमीना मोहम्मद (दूसरा बाएं)

उन्होंने कहा, “महासचिव ने विश्व नेताओं से सितम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासभा और एसडीजी शिखर सम्मेलन में आकर लोगों और ग्रह के लिए बचाव-योजना में योगदान करने का आग्रह किया है. इसका अर्थ है कि देश, 2030 तक अपने देशों में कार्रवाई मज़बूत करने की स्पष्ट योजनाएँ व प्रतिबद्धताएँ लेकर इस सम्मेलन में पहुँचें.”

यूएन उप महासचिव आमिना जे मोहम्मद ने, ब्राज़ील से अपने यहाँ, 2030 एजेंडा को लागू करने के अपने प्रयासों, उसमें सामने आने वाली चुनौतियों और अपने अनुभवों को, अन्य पक्षों के साथ साझा करने का आहवान किया.

उप महासचिव ने अपने समापन सन्देश में कहा कि ब्राज़ील फ़ुटबॉल के खेल के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, और वो किसी भी अन्य देश की तुलना में यह बेहतर जानता है कि खेल दूसरे भाग में ही जीते जाते हैं.

उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि ऐसा ही मामला एसडीजी प्राप्ति में होगा. जैसे-जैसे हम दूसरे हिस्से में दाख़िल हो रहे हैं, हम ब्राज़ील को, लोगों और ग्रह दोनों की जीत की दिशा में, मदद करने में, एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए देख रहे हैं.”

ब्राज़ील की यात्रा

यूएन उप महासचिव, ब्राज़ील सरकार के निमंत्रण पर देश की यात्रा पर हैं, जहाँ वो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, संयुक्त राष्ट्र कर्मियों और नागरिक समाज के साथ बातचीत करेंगी.

उनकी यात्रा के दौरान, 2030 एजेंडा को प्राप्त करने और जलवायु प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में प्रयासों में तेज़ी लाने जैसे क्षेत्रों में, ब्राज़ील के योगदान पर केन्द्रित चर्चा भी होगी.

Source link

Most Popular

To Top