बड़ी खबर

बॉबी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज, ‘कांगुवा’ से शेयर किया अपना खतरनाक लुक

बॉबी देओल ने बर्थडे पर फैंस को दिया सरप्राइज, ‘कांगुवा’ से शेयर किया अपना खतरनाक लुक

Bobby Deol dangerous look shared by Kanguva Makers- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
बॉबी देओल ने कांगुवा से शेयर किया खतरनाक लुक

बॉबी देओल शनिवार 27 जनवरी को अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उनकी आने वाली फिल्म ‘कांगुवा’ के निर्माताओं ने अभिनेता का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर सभी को चौंका दिया है। पोस्टर में बॉबी देओल का क्रूर और खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। बॉबी देओल की ‘कांगुवा’ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। वहीं ‘कांगुवा’ में बॉबी देओल फिल्म ‘एनिमल’ के बाद एक बार फिर विलेन के रोल में धमाका करने वाले हैं। सूर्या की अपकमिंग फिल्म ‘कांगुवा’ के मेकर्स ने बॉबी देओल का पोस्टर शेयर कर सभी को फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया है। 

बॉबी देओल बने उधीरन

‘कांगुवा’ में उधीरन कौन है। इस रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया है। बॉबी देओल के 55वें जन्मदिन पर निर्माताओं ने आखिरकार खुलासा कर दिया है कि बॉबी देओल ही है जो ‘शक्तिशाली’ उधीरन की भूमिका निभाने वाले हैं। उन्होंने फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक पोस्टर भी शेयर किया हौ जो तेजी से वायरल हो रहा है। ‘एनिमल’ के बाद एक बार फिर बॉबी देओल को विलेन के रोल में तहलका मचाते देखने वाले हैं। 

यहां देखें खतरनाक लुक-

 

Latest Bollywood News

Source link

Most Popular

To Top