उद्योग/व्यापार

बॉन्ड बाजार में लगातार बढ़ रहा FPI का निवेश, फरवरी में अब तक कितने हजार करोड़ लगाए

बॉन्ड बाजार में लगातार बढ़ रहा FPI का निवेश, फरवरी में अब तक कितने हजार करोड़ लगाए

देश के ऋण या बॉन्ड बाजार को लेकर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का रुझान मजबूत बना हुआ है। इसकी एक वजह भारत सरकार के बॉन्ड को जेपी मॉर्गन के एमर्जिंग मार्केट इंडेक्स में शामिल करने का फैसला है। इस महीने अब तक एफपीआई ने भारतीय बॉन्ड बाजार में 18,500 करोड़ रुपये डाले हैं।

इससे पहले जनवरी में एफपीआई ने भारतीय बॉन्ड बाजार में शुद्ध रूप से 19,836 करोड़ रुपये से अधिक डाले थे। यह पिछले छह साल में किसी एक माह में एफपीआई की ओर से किया गया सबसे अधिक निवेश है। इससे पहले जून, 2017 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बॉन्ड बाजार में 25,685 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इस महीने अब तक एफपीआई ने शेयरों से शुद्ध रूप से 424 करोड़ रुपये निकाले हैं। इससे पहले जनवरी में उन्होंने शेयरों से 25,743 करोड़ रुपये की भारी निकासी की थी।

आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने 23 फरवरी तक डेट/बॉन्ड बाजार में 18,589 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है। इसके साथ, 2024 में एफपीआई का बॉन्ड बाजार में कुल निवेश 38,426 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। वे पिछले कुछ महीनों से बॉन्ड बाजार में पैसा लगा रहे हैं।

एफपीआई ने दिसंबर में बॉन्ड बाजार में 18,302 करोड़ रुपये, नवंबर में 14,860 करोड़ रुपये और अक्टूबर में 6,381 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

Source link

Most Popular

To Top