राजनीति

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, जारी हो सकती है लोकसभा कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू, जारी हो सकती है लोकसभा कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट

BJP Central Election Committee meeting- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की बैठक

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक पार्टी कार्यालय दिल्ली में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्‌डा कर रहे हैं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत शीर्ष नेता शामिल हुए।

125 उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा संभव

माना जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो सकती है। इस लिस्ट में 100 से ज्यादा कैंडिडेट्स के नाम हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कई और हाई प्रोफाइल सीटों के उम्मीदवारों का नाम इस पहली लिस्ट में हो सकता है।

इसके अलावा इस लिस्ट में उन सीटों का नाम होगा, जहां बीजेपी 2019 में हारी थी। बीजेपी की कोशिश है कि वक्त रहते इन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया जाए जिससे उन्हें प्रचार के लिए ज्यादा समय मिले।

BJP कोर ग्रुप की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर हुआ था मंथन

दिल्ली में बुधवार (28 फरवरी) की शाम बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी के कोर ग्रुप की मीटिंग हुई। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशियों की नाम पर चर्चा की गई। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की पहली लिस्ट में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के नाम शामिल हो सकते हैं। साल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट में भी पीएम मोदी और अमित शाह का नाम शामिल था।

यह भी पढ़ें-

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top