बड़ी खबर

बिहार: कैमूर में 3 वाहनों में हुई जोरदार टक्कर, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े, 9 लोगों की मौके पर मौत

बिहार: कैमूर में 3 वाहनों में हुई जोरदार टक्कर, स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े, 9 लोगों की मौके पर मौत

bihar- India TV Hindi

Image Source : ANI
बिहार में बड़ा हादसा

कैमूर: बिहार के कैमूर में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां तीन वाहनों की भीषण टक्कर हुई है, जिसमें 9 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के परखच्चे तक उड़ गए। इस घटना के बाद एनएच 2 पर भीषण जाम भी लग गया।

क्या है पूरा मामला?

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के देवकली गांव के पास 3 वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एनएच 2 पर भीषण जाम लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एनएचएआई और मोहनिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी के अंदर फंसे शव को बाहर निकाला और शवों की पहचान करने में जुटी है।

मोहनिया डीएसपी का बयान आया सामने

मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया सासाराम की तरफ से वाराणसी की तरफ स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुल 8 लोग जा रहे थे। तभी मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर देवकली के पास स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी।

स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़े

इस घटना में स्कॉर्पियो सवार 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई और बाइक सवार व्यक्ति ने भी घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची मोहनिया थाने की टीम और एनएचएआई की टीम ने स्कॉर्पियो के अंदर फंसे शवों को बाहर निकाला।

फिलहाल किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस सभी लोगों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भिजवा रही है। यातायात को सामान्य करने को लेकर एनएचएआई की टीम सड़क पर क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को साइड कराने में जुटी हुई है।

घटना की जानकारी लगने के बाद कैमूर के डीएम सावन कुमार, एसपी ललित मोहन शर्मा, सीडीपीओ शिव शंकर कुमार, एसडीएम विजय कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल स्टेट सदर अस्पताल भभुआ पहुंचा है। (रिपोर्ट: मुकुल जायसवाल)

ये भी पढ़ें: 

दुनिया में अलग-अलग नामों से जानी जाती है कॉफी, कहीं ‘काबा’ तो कहीं है ‘कोपी’

Explainer: क्या राजनीतिक दलों को इनकम टैक्स देना पड़ता है! कांग्रेस ने IT विभाग पर क्या आरोप लगाए?

Source link

Most Popular

To Top